---विज्ञापन---

IND vs PAK: सात समुंदर पार से आया विराट का जबरा फैन, आखिर कौन है ये Speed?

IND vs PAK: सात समुंदर पार से विराट कोहली का जबरा फैन स्पीड उनको सपोर्ट करने भारत पहुंचा है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 13, 2023 16:13
Share :
ODI World Cup 2023 IND vs PAK IShowSpeed Virat Kohli
Image Credit: Twitter

ODI World Cup 2023 IND vs PAK: दुनियाभर में इन दिनों वनडे विश्व कप का खुमार सबके सिर चढ़कर बोल रहा है। फैंस अपने-अपने तरीके से टीम और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को सपोर्ट कर रहे हैं। ऐसे ही एक फैन की चर्चाएं इन दिनों काफी तेजी से हो रही है। जी हां बात कर रहें हैं विराट कोहली के जबरा फैन स्पीड की।

जिनकी सोशल मीडिया पर विराट कोहली के नाम की जर्सी पहने हुए तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। अब हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर ये स्पीड है कौन और कहां से ये विराट कोहली को सपोर्ट करने भारत आया है। चलिए आज हम आपको स्पीड के बारे में पूरी जानकारी देते है।

---विज्ञापन---

कौन है विराट का जबरा फैन स्पीड

भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले स्पीड सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में उनको विराट कोहली के नाम वाली जर्सी पहनकर जसप्रीत बुमराह के स्टाइल में गेंजदबाजी करते हुए देखा गया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। दरअसल, आईशोस्पीड अमेरिकी यूट्यूबर और रैपर है जिनका असली नाम डैरेन वॉटकिंस जूनियर है। वैसे तो स्पीड को फुटबॉल दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बड़ा फैन माना जाता है लेकिन इन दिनों स्पीड के सिर क्रिकेट का खुमार चढ़ा हुआ है, जो इस विश्व कप में विराट कोहली को सपोर्ट कर रहें हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं चलता बाबर का बल्ला, औसत 30 से भी कम

---विज्ञापन---

11 साल की उम्र में बनाया था पहला कंटेंट

आईशोस्पीड ने 11 साल की उम्र में कंटेंट बनाना शुरू किया था। 18 साल के आईशोस्पीड अमेरिका में ओहियो के सिनसिनाटी शहर के रहने वाले हैं। अपनी कला के दम पर आज आईशोस्पीड ने सोशल मीडिया की दुनिया में अपना नाम काफी बड़ा कर लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके मिलियनों में फॉलोअर्स है। बात अगर यूट्यूब की करें तो अकेले यूट्यूब पर स्पीड के 20 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

ये पहली बार नहीं है जब स्पीड क्रिकेट को सपोर्ट कर रहे हैं इससे पहले उनको टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए देखा गया था। भारत आकर स्पीड काफी खुश है अपनी खुशी को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर जाहिर किया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 13, 2023 03:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें