NZ vs SL ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 41वां मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगा। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन की वापसी से न्यूजीलैंड और अधिक मजबूत हो गया है। इस मैच में बारिश का खतरा बना रहेगा। अगर मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, इससे कीवी को भयंकर नुकसान होगा। दूसरी ओर पाकिस्तान और अफगानिस्तान को इसका जबरदस्त फायदा मिलेगा। यहां देखें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन।
दोनों टीमों के Playing 11
न्यूजीलैंड के Playing 11:- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टॉम लैथम (डब्ल्यू), टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
अफगानिस्तान के Playing 11:- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
न्यूजीलैंड के पास क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका। न्यूजीलैंड के लिए आज का मुकाबला काफी अहम होने वाला है। अगर कीवी टीम आज का मैच अपने नाम कर लेता है, तो वह करीब-करीब सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। दूसरी ओर श्रीलंका के लिए भी आज का मैच काफी अहम होने वाला है। अगर श्रीलंका आज का मैच जीतता है, तो 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर सकेगा। ऐसे में दोनों ही टीमें मुकाबला अपने नाम करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने वाली है।