---विज्ञापन---

NZ vs SL: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने श्रीलंका ने किया सरेंडर, 20 रन भी नहीं बना पाया कोई बल्लेबाज

NZ vs SL: पहले वनडे में श्रीलंका को न्यूजीलैंड से बड़ी हार मिली है। न्यूजीलैंड के स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 100 रनों तक भी नहीं पहुंच पाई। लंका टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का स्कोर भी नहीं बना पाया। जिससे उन्हें पहले वनडे में बड़ी हार मिली है। श्रीलंका […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 27, 2023 10:51
Share :
NZ vs SL 1st ODI New Zealand beat Sri Lanka by 198 runs
NZ vs SL 1st ODI New Zealand beat Sri Lanka by 198 runs

NZ vs SL: पहले वनडे में श्रीलंका को न्यूजीलैंड से बड़ी हार मिली है। न्यूजीलैंड के स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 100 रनों तक भी नहीं पहुंच पाई। लंका टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का स्कोर भी नहीं बना पाया। जिससे उन्हें पहले वनडे में बड़ी हार मिली है।

श्रीलंका 76 पर ऑलआउट

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम महज 76 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के 10 विकेट 19.4 ओवर में गिर गए।

---विज्ञापन---

श्रीलंका के सभी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। केवल एजेलों मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। श्रीलंका के 8 बल्लेबाज 10 रन से भी कम बना पाए। आलम यह रहा कि सभी बल्लेबाज मिलकर 20 ओवर भी नहीं टिक सके।

और पढ़िए – NZ vs SL: क्लीयर आउट था श्रीलंका का बल्लेबाज फिर भी अंपायर ने नहीं उठाई उंगली, मामला जानकर दिमाग चकरा जाएगा

---विज्ञापन---

कीवी गेंदबाजों की घातक बॉलिंग

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मैच में घातक गेंदबाजी की। न्यूजीलैंड के गेंदबाज हेनरी सिपली ने शानदार बॉलिंग करते हुए 7 ओवर में 31 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं डेरेल मिचेल और विन टिकनर ने भी 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा।

इस तरह न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। वहीं इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

और पढ़िए – NZ vs SL: Henry Shipley ने सनसनाती गेंद ने उड़ाया Pathum Nissanka स्टंप, देखिए शानदार क्लीन बोल्ड का VIDEO

न्यूजीलैंड ने बनाए थे 274 रन

न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। जहां कीवी टीम 274 रन बनाकर 49.3 ओवर में ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी फिन एलेन ने खेली। इसके अलावा रचिन रविंद्र ने 49 और डेरेल मिचेल ने 47 रनों की पारी खेली। बाकि के बल्लेबाजों ने भी छोटी-छोटी पारियां खेली। जिससे न्यूजीलैंड 274 तक पहुंची और श्रीलंका को 74 पर ऑलआउट कर दिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 25, 2023 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें