India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई पांच टी-20 मैचों की सीरीज पर विंडीज टीम ने 2-3 से कब्जा जमा लिया। आखिरी मुकाबले में विंडीज प्लेयर निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी। वहीं इस जीत के बाद उन्होंने भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह और अपने हम वतन ब्रेंडन किंग को थैंक्यू कहा है। जानिए पूरन ऐसा क्यों कहा।
निकोलस पूरन को लगी थी चोट
दूसरी पारी में निकोलस पूरन जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उन्हें तेज गति से एक गेंद लगी थी। अर्शदीप सिंह की गेंद पर ब्रेंडन किंग ने तेज शॉट खेला जो सीधा जाकर निकोलस पूरन को लगा। जिससे वह चोटिल भी हो गए। मैच के बाद निकोलस पूरन ने सोशल मीडिया पर एक फोट अपलोड की जिसमें उन्होंने लिखा मैच जीतने के बाद का हाल, मैं अर्शदीप सिंह और ब्रेंडन किंग को थैंक्यू कहना चाहता हूं, जिनकी वजह से यह हाल हुआ है।’ पूरन की यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
The after effects 😂 thank you brandon king and arsdeep. pic.twitter.com/7jOHS46NSr
— NickyP (@nicholas_47) August 14, 2023
---विज्ञापन---
पूरन का अहम रोल
बता दें वेस्टइंडीज को सीरीज जिताने में निकोलस पूरन का सबसे अहम रोल रहा है। उन्होंने पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। जिससे वेस्टइंडीज इतिहास रचने में कामयाब हुई। इसके लिए निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया है।
पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भारत को दो और वेस्टइंडीज को तीन मैचों में जीत मिली है। पहले दो मैच वेस्टइंडीज ने जीते जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला भारतीय टीम ने जीता। लेकिन पांचवें और निर्णायक मुकाबले में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
ये भी देखें: WI से हार के जख्मों पर Ireland में मरहम लगाएगी Team India, 5 T20 Series की हर डिटेल