---विज्ञापन---

इस ऑलराउंडर का सबसे ज्यादा बार हुआ डोप टेस्ट, NADA ने जारी की लिस्ट

NADA Test: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने डोप टेस्ट के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने इस साल जनवरी से मई के बीच तीन बार डोप सैंपल दिए। वह इस अवधि के दौरान सबसे ज्यादा बार टेस्ट देने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। NADA […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 9, 2023 23:45
Share :
NADA Test Ravindra Jadeja
NADA Test Ravindra Jadeja

NADA Test: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने डोप टेस्ट के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने इस साल जनवरी से मई के बीच तीन बार डोप सैंपल दिए। वह इस अवधि के दौरान सबसे ज्यादा बार टेस्ट देने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। NADA की ओर से हाल ही में जारी की गई एक लिस्ट के अनुसार, इस साल के पहले पांच महीनों में कुल मिलाकर 55 क्रिकेटरों का डोप टेस्ट किया गया। इसमें पुरुष और महिला खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 58 नमूने शामिल थे। इनमें से आधे से ज्यादा नमूने ‘प्रतिस्पर्धा से बाहर’ लिए गए। इसका मतलब यह है कि इस साल क्रिकेटरों से एकत्र किए गए नमूनों की संख्या पिछले दो वर्षों की तुलना में बहुत ज्यादा हो सकती है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली का नहीं किया गया टेस्ट 

आंकड़ों के मुताबिक, NADA ने क्रिकेटरों से 2021 में 54 और 2022 में 60 सैंपल इकट्ठा किए थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 2023 के पहले पांच महीनों के दौरान टेस्ट नहीं किया गया। हार्दिक पांड्या का अप्रैल में एक टेस्ट किया गया। यह आउट ऑफ कॉम्पिटिशन’ (ओओसी) यूरिन सैंपल था। दो वर्षों के NADA आंकड़ों के अनुसार, 2021 और 2022 में रोहित तीन-तीन नमूनों के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट देने वाले क्रिकेटर थे। कोहली का 2021 और 2022 में भी टेस्ट नहीं हुआ था। जबकि 2022 में महिला क्रिकेटरों के लगभग 20 नमूने थे।

केवल दो महिला क्रिकेटरों का परीक्षण

इस साल के पहले पांच महीनों में केवल दो महिला क्रिकेटरों का एक-एक बार परीक्षण किया गया। इसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना शामिल हैं। मुंबई में प्रतियोगिता से बाहर 12 जनवरी को यूरिन सैंपल लिए गए। इसमें लगभग 20 नमूने शामिल थे। उनमें से अधिकतर इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान होने की संभावना है। 58 में से सात ब्लड के नमूने थे, बाकी सभी यूरिन के थे। जडेजा के सभी तीन नमूने यूरिन के थे। ये 19 फरवरी, 26 मार्च और 26 अप्रैल को प्रतियोगिता से बाहर किए गए।

ये खिलाड़ी शामिल 

इस साल जनवरी से मई तक डोप टेस्ट कराने वाले अन्य प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों में सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, यशस्वी जायसवाल, अंबाती रायडू, पीयूष चावला और मनीष पांडे शामिल हैं। डोप टेस्ट से गुजरने वाले विदेश के कुछ स्टार खिलाड़ियों में डेविड विसे, डेविड मिलर, कैमरून ग्रीन, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, डेविड वार्नर, राशिद खान, डेविड विली, ट्रेंट बोल्ट, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, एडम जम्पा, सैम कुरेन लियाम लिविंगस्टोन और जोफ्रा आर्चर शामिल थे।

आईपीएल के दौरान किए गए थे टेस्ट 

विदेशी खिलाड़ियों के सभी परीक्षण अप्रैल में आईपीएल सीजन के दौरान किए गए थे। इन पांच महीनों के दौरान डोप परीक्षण से गुजरने वाले अन्य खेलों के प्रमुख खिलाड़ियों में ओलंपिक पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, शटलर साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, पीआर श्रीजेश और सविता पूनिया शामिल हैं। नाडा लिस्ट 60 से अधिक पन्नों में है। नमूनों की संख्या 1500 से अधिक हो सकती है।

First published on: Aug 09, 2023 11:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें