---विज्ञापन---

PAK vs AFG: 9वें नंबर के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के ‘पेस अटैक’ की खोली पोल, दनादन छक्के जड़ बना दिया खास रिकॉर्ड

PAK vs AFG Mujeeb Ur Rehman record: अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया तीसरा वनडे मैच भले ही पाकिस्तान ने जीत लिया हो लेकिन मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मुजीब उल रहमान की पारी वे भी कभी नहीं भूलेंगे। अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर मुजीब ने मैच में बल्लेबाजी से […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 27, 2023 08:57
Share :
PAK vs AFG Mujeeb Ur Rehman

PAK vs AFG Mujeeb Ur Rehman record: अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया तीसरा वनडे मैच भले ही पाकिस्तान ने जीत लिया हो लेकिन मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मुजीब उल रहमान की पारी वे भी कभी नहीं भूलेंगे। अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर मुजीब ने मैच में बल्लेबाजी से भी कहर बरपाया और दो रिकॉर्ड अपने नाम किए जिनमें से एक को वे हमेशा के याद रखना चाहेंगे।

97 के स्कोर पर ही 7वां विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर उतरे दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज ने अफगानिस्तान के रन-चेज़ में जान फूंक दी। 269 रनों के लक्ष्य के रास्ते में, मुजीब 33वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए और केवल 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए तीन चौके और पांच छक्के लगाए। वे इसी के साथ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले अफगानी बल्लेबाज बन गए।

---विज्ञापन---

राशिद खान को छोड़ा पीछे

अविश्वसनीय रूप से, 22 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले कभी पेशेवर क्रिकेट में अर्धशतक नहीं बनाया था। जब वह 46वें ओवर में आउट हुए, तब तक उन्होंने 172.97 के स्ट्राइक रेट से 37 गेंदों में 64 रन बनाकर पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए थे। इस प्रकार, उन्होंने अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज वनडे अर्धशतक बनाने के राशिद खान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। राशिद ने जनवरी 2021 में अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ 27 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले पहले अफगान बल्लेबाज बने

अपना शानदार अर्धशतक जड़ने के तीन ओवर बाद, मुजीब ने अपने नाम एक शर्मानाक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले पहले अफगानिस्तान बल्लेबाज बन गए। 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने लेग स्टंप पर फुल गेंद फेंकी। गेंद को फाइन लेग क्षेत्र की ओर फ्लिक करने के प्रयास में, मुजीब ने गलती से पैर को स्टंप में मार दिया और इस प्रकार उनकी पारी का नाटकीय अंत हो गया।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 27, 2023 08:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें