TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

MS धोनी की बेटी जीवा लियोनेल मेसी की है फैन, मिला खास तोहफा, लिखी स्पेशल बात

MS Dhoni Daughter Ziva: टीम इंडिया के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा भी अपने पिता की तरह फुटबॉल से प्यार करती है, दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने ऑटोग्राफ से साइन की हुई एक जर्सी जीवा को गिफ्ट की है, जिसकी फोटो धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने शेयर की है। बेटी […]

MS Dhoni Daughter Ziva
MS Dhoni Daughter Ziva: टीम इंडिया के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा भी अपने पिता की तरह फुटबॉल से प्यार करती है, दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने ऑटोग्राफ से साइन की हुई एक जर्सी जीवा को गिफ्ट की है, जिसकी फोटो धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने शेयर की है।

बेटी को भेजी जर्सी

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, इस फोटो में उनकी बेटी जीवा अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम की जर्सी पहने हुए नजर आ रही है, जिस पर अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के साइन हैं। फोटो में जीवा जर्सी पर मेसी के साइन भी दिखाते हुए नजर आ रही है। उसकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। और पढ़िए -PAK vs NZ: Mohammad Wasim Jr ने फेंकी आग उगलती गेंद, चारों खाने चित हो गया विलियमसन का साथी

साक्षी ने लिखा स्पेशल बात

साक्षी धोनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'जैसा पिता वैसी बेटी'। हालांकि उनकी फोटो से यह बात क्लीयर नहीं हुई है कि मेसी ने यह जर्सी भेजी है यहां धोनी से मुलाकात के दौरान उन्हें दी थी, लेकिन साक्षी के केप्शन से यह बात स्पष्ट हो रही है कि धोनी की बेटी भी अपने पिता की तरह फुटबॉल की फैन है।

धोनी रह चुके हैं गोलकीपर

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी फुटबॉल के बड़े फैन है, वह अपने स्कूल में फुटबॉल टीम के गोलकीपर हुआ करते थे, कहा जाता है कि धोनी को पहले फुटबॉल ही पसंद था, लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखें, जिसके बाद वह दिग्गज क्रिकेटर बने, लेकिन अक्सर क्रिकेट प्रैक्टिस के दौरान भी धोनी फुटबॉल खेलते नजर आते हैं। इसके अलावा वह फुटबॉल देखना भी पसंद करते हैं। और पढ़िए -PAK vs NZ: मोहम्मद वसीम ने तोड़ डाली टॉम बंडल-केन विलियमसन की जोड़ी, घातक गेंदबाजी से उड़ाए होश

मेसी की टीम ने जीता है फीफा

बता दें कि इस बार का फीफा विश्वकप फुटबॉल के लीजेंड लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने जीता है, अर्जेंटीना फाइनल मुकाबले में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था, जिसके बाद अर्जेंटीना ने 23 साल बाद एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस बार के फीफा में भी मेसी का जलवा देखने को मिला, मेसी ने इस बार के विश्वकप में 7 गोल किए थे। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---