MI vs PBKS: वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के मैच 31 में कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़े, लेकिन उनकी पारी काम नहीं आई। पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 13 रन से करारी शिकस्त दी। मुंबई की गेंदबाजी शुरुआती ओवरों में ठीक रही, लेकिन आखिरी ओवरों में जमकर रन लुटाए। आखिरी के छह ओवरों में 109 रन दे दिए।
पंजाब किंग्स ने मुंबई के सामने 215 रनों की चुनौती पेश की। इसके जवाब में मुंबई को दूसरे ओवर में ही पहला झटका (इशान किशन-1) लग गया था, लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन ने पारी को संभाला। ग्रीन ने 43 गेंदों पर 67 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 रन को योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंद में 44 रन की पारी खेली। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी।
और पढ़िए – IPL 2023 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स से छीना नंबर 1 का ताज, आरसीबी को भी हुआ फायदा
आखिरी ओवर का रोमांच; 6 गेंद, 16 रन
मुंबई को आखिरी दो ओवरों में हार का सामना करना पड़ा। उसे आखिरी 12 गेंदों पर 31 रन चाहिए थे। टिम डेविड और तिलक वर्मा ने नाथन एलिस द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में 15 रन बनाए, जिसमें डेविड ने एक बड़ा छक्का जड़ा और दोनों ने कड़ी मेहनत की।
मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की, धीमी यॉर्कर का इस्तेमाल करते हुए तिलक वर्मा और नेहल वढेरा को लगातार गेंदों पर आउट कर उन्होंने मुंबई इंडियंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अर्शदीप ने दो ऐसी घातक यॉर्कर डाली कि स्टंप्स ही तोड़ डाले। उनकी दोनों यॉर्कर को न तिलक समझ सके, ना ही इम्पेक्ट प्लेयर वढेरा। अर्शदीप ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। पंजाब की सात मैचों में यह चौथी जीत थी। यकीनन टीम ने जोरदार वापसी करते हुए अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गए।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘हमेशा मुश्किल रहेगा’, 49 रनों से बड़ी हार पर क्या बोले कप्तान नितीश राणा?
सैम कुरेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन जड़े। पीबीकेएस की ओर से कप्तान सैम कुरेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 29 गेंदों में 5 चौके-4 छक्के ठोक कुल 55 रन जड़े। वहीं हरप्रीत सिंह भाटिया ने 41 और जितेश शर्मा ने 7 गेंदों में 25 रन जड़कर टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा किया।
Nerves of steel!@arshdeepsinghh defends 16 in the final over and @PunjabKingsIPL register a 13-run win in Mumbai 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FfkwVPpj3s #TATAIPL | #MIvPBKS pic.twitter.com/twKw2HGnBK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
और पढ़िए – MI vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को 13 रन से हराया, अर्शदीप की स्टंप तोड़ू बॉलिंग, सूर्या की लौटी चमक
MI vs PBKS: स्कोर कार्ड
पंजाब किंग्स: 20 ओवर में 214/8 (मैथ्यू शार्ट 11, सिमरन सिंह 26, अथर्व तैडे 29, लिविंगस्टोन 10, सैम कुरेन 55, हरप्रीत सिंह 41, जितेश शर्मा 25;
मुंबई की गेंदबाजी: तेंदुलकर 1, बेहरेनडॉर्फ 1, जोफ्रा आर्चर 1, पीयूष चावला 2, कैमरन ग्रीन 2
मुंबई इंडियंस: 20 ओवर में 201/6, (ईशान किशन 1, रोहित शर्मा 44, कैमरून ग्रीन 67, सूर्यकुमार यादव 57, टिम डेविड नाबाद 25, तिलक वर्मा 3, जोफ्रा 1
पंजाब की गेंदबाजी: अर्शदीप सिंह 4-29, नाथन एलिस 1, लिविंगस्टोन 1
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By