नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या का रिटायर्ड हर्ट होना चर्चा का विषय बन गया है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे क्रुणाल पांड्या 49 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। मार्कस स्टोइनिस के साथ मुश्किल समय और पिच पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे क्रुणाल पांड्या एक रन से अर्धशतक भी पूरा नहीं कर पाए। उन्हें 16वें ओवर के बाद मैदान से बाहर ले जाया गया। हालांकि क्रुणाल के बाहर जाने के बाद रविचंद्रन अश्विन का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कोई चीटिंग नहीं है
मैच देख रहे अश्विन ने ट्वीट कर कहा- रिटायर्ड आउट? दरअसल, अश्विन ने इसे रिटायर्ड हर्ट कहने के बजाय रिटायर्ड आउट कहा। अश्विन के इस ट्वीट पर राज नाम के यूजर ने लिखा- ये पूरी तरह से चीटिंग है। इस पर अश्विन ने रिप्लाई करते हुए लिखा- नियम आपको ऐसा करने की अनुमति देते हैं! इसमें कोई चीटिंग नहीं है।
Retired out? #LSGvsMI #KrunalPandya
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) May 16, 2023
---विज्ञापन---
The rules permit you to do it! There is no cheating
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) May 16, 2023
क्या ये कोई रणनीति है?
क्रुणाल के मैदान से बाहर जाने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यूजर्स ने कहा है कि निकोलस पूरन को आखिरी ओवरों में लाने की वजह से क्रुणाल रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे। क्रुणाल ने सिर्फ एक चौका-एक छक्का ही मारा था, जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे पूरन बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। ऐसे में ये एक टेक्टिकल मूव हो सकता है। हालांकि पूरन 8 गेंदों में एक चौका लगाकर 8 रन ही बना सके।
कब वापस लौटे क्रुणाल
16वें ओवर में ग्रीन ने स्टोइनिस को लास्ट गेंद डाली तो बल्लेबाज ने दूसरे छोर से भाग रहे क्रुणाल पांड्या को वापस लौटा दिया। यहां थोड़ा कंफ्यूजन हुआ जिससे सूर्यकुमार यादव को रनआउट का चांस मिला। हालांकि वे रनआउट नहीं कर पाए। इसके बाद क्रुणाल को चलने में थोड़ी परेशानी हुई। ओवर खत्म होने के बाद तुरंत LSG फिजियो को बुलाया गया, लेकिन क्रुणाल ठीक नहीं हो पाए। आखिरकार उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।
दिलचस्प बात यह है कि मुंबई की पारी के दौरान क्रुणाल ने पहला ही ओवर डाला। उन्हें सीढ़ियां चढ़ते हुए भी परेशानी दिखाई नहीं दी थी। इसके बाद क्रुणाल को छठे ओवर में फिर खिंचाव महसूस हुआ। उन्हें फिर बाहर ले जाया गया।