नई दिल्ली: आईपीएल के 63 वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 रन से शानदार जीत दर्ज की। मैच के दौरान एक मोमेंट ने क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान खींच लिया। दरअसल, जब नवीन उल हक बाउंड्री के पास आए तो भीड़ कोहली-कोहली के नारे लगाते नजर आई। नवीन ने इन नारों को सुनकर रिएक्ट भी किया।
नवीन ने हाथ उठाकर किया रिएक्ट
गेंदबाज ने कोहली-कोहली के नारों पर हाथ उठाकर भीड़ का उत्साहवर्धन किया। वे और जोर से नारे लगाने का इशारा करते हुए नजर आए। विराट कोहली और नवीन उल हक की कहासुनी के बाद अब ये मोमेंट क्रिकेटप्रेमियों में चर्चा का विषय बन गया है।
Kohli Kohli chants right on the face of Naveen Ul Haq and the way guy reacts 💉
---विज्ञापन---— feryy (@ffspari) May 17, 2023
नवीन ने 19वें ओवर में लुटाए 19 रन
मैच की बात करें तो नवीन उल हक ने कुल 4 ओवर में 37 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। 19वें ओवर में वे काफी महंगे साबित हुए। टिम डेविड ने इस ओवर में दो छक्के जड़े, जबकि एक नो बॉल पर चौका चला गया। एक बॉल पर दो रन भी आए। इस तरह नवीन ने इस ओवर में कुल 19 रन लुटा दिए। हालांकि मोहसिन खान ने लास्ट ओवर में शानदार गेंदबाजी कर एलएसजी को 5 रनों से मैच जिता दिया।
इस मैच में जीत के बाद एलएसजी 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि एमआई 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए दोनों टीमों को अपने अगले मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। देखना दिलचस्प होगा कि पॉइंट्स टेबल की स्थिति क्या बनती है।