TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

IND vs BAN: KL Rahul ने ठोका ऐसा छक्का कि हैरान रह गए कोहली…फैंस देने लगे फ्लाइंग kiss, देखें VIDEO

IND vs BAN: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। एडिलेड में खेले जा रहे इस मैच में केएल राहुल ने तूफानी फिफ्टी लगाई और बाद में आउट हो गए। केएल राहुल ने सिर्फ 32 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 2, 2022 15:39
Share :
KL Rahul hits amazing six Virat Kohli

IND vs BAN: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। एडिलेड में खेले जा रहे इस मैच में केएल राहुल ने तूफानी फिफ्टी लगाई और बाद में आउट हो गए। केएल राहुल ने सिर्फ 32 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन ठोक दिए। 156.25 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले राहुल को शाकिब अल हसन ने मुस्ताफिजुर के हाथों कैच आउट कराया।

दरअसल, बांग्लादेश के लिए पारी का 9वां ओवर शोरफुल लेकर आए थे। उन्होंने गुड लेंथ की बॉल फेंकी, जिस पर राहुल ने long on के ऊपर से पॉवरफुल छक्का ठोक दिया। इस छक्के को देख विराट कोहली भी हैरान रह गए। विराट पहले तो चौंका फिर गेंद को निहारते रह गए। इसके बाद उनके चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान आई और उन्होंने केएल राहुल का हौसला भी अफजाई किया।

अभी पढ़ें IND vs BAN Live Update: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, नजमुल शान्तो और लिटन दास क्रीज पर मौजूद

 

खबर लिखे जाने तक 10 ओव के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गएथ। फिलहाल विराट कोहली 26 और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर नाबाद हैं।

कैसे देखें मैच का टीवी प्रसारण?

मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

अभी पढ़ें IND vs BAN Live Update: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, नजमुल शान्तो और लिटन दास क्रीज पर मौजूद

ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत– केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), आर अश्विन, मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश– नजमुल होसैन, लिटन दास, शाकिब अल हसन, अफीफ होसैन, नूरुल हसन, मोसदेक होसैन, यासिर अली, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और शरीफुल इस्लाम।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 02, 2022 02:39 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version