India Vs Sri Lanka Asia Cup Final: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का महामुकाबला शुरू हो चुका है। इस बीच पाकिस्तान के जाने-माने पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को चैलेंज दिया था और कहा था कि श्रीलंका में जीतना आसान नहां होगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही रावलपिंडी एक्सप्रेस कोे 6 विकेट लेकर मुंहतोड़ जवाब दे दिया है।
तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को चेताया
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है। उन्होंने शुक्रवार को बांग्लादेश से मिली हार को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि श्रीलंका ने फाइनल में पहुंचने के लिए टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार पाकिस्तान को हराया था इसकी मुख्य वजह है भारत ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को मैच से पहले आराम दिया गया था।
टीम इंडिया को करने होंगे कठिन प्रयास, ये खाला का घर नहीं है
भारत, बांग्लादेश से हार जाएगा इसकी हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। यह एक शर्मनाक हार के सामान थी। पाकिस्तान भी श्रीलंका से हारकर एशिया कप से बाहर हो गया है, यह भी एक शर्मनाक हार थी। इंडिया टीम को चेतावनी देते हुए अख्तर ने कहा कि यदि भारत चाहे तो दमदार वापसी कर सकता है लेकिन ऐसा तभी होगा जब वह अच्छा खेलेगा। ये खाला जी का घर नहीं है जहां पर इंडिया जाकर आराम से जीत दर्ज कर लेगा। ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। इसके लिए उसे कठिन प्रयास करने होंगे।
शोएब ने कहा, मैच में कुछ भी असंभव नहीं
पूर्व गेंदबाज ने जहां टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप के दौरान चेतावनी दी है वहीं उनका यह भी कहना है कि क्रिकेट के खेल में कुछ भी असंभव नहीं है। यहां सब कुछ आप पर निर्भर करता है, आप कैसे प्रयास करते हैं। आपको बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में, भारत ने सुपर 4 मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।