Jammu Kashmir 20 Years Cricketer Death: पूरे देश में इन दिनों कई ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जब क्रिकेट फील्ड पर किसी खिलाड़ी की मौत हो जाती है। हाल ही में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं जब क्रिकेट पिच पर कोई दौड़ते-दौड़ते दम तोड़ गया तो किसी की इंजरी से मौत हो गई। ताजा खबर जम्मू कश्मीर से सामने आई है जहां युवा गेंदबाज का निधन हो गया।
जानकारी के मुताबिक 20 साल के एक युवा ने बॉलिंग रनअप के दौरान दम तोड़ दिया। सुहैब यासीन नामक इस क्रिकेटर को जुनैद भी कहा जाता था। उनके पिता का नाम मोहम्मद यासीन है। वह बारामुला के हांजीवेरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के फिल ह्यूज की गेंद लगने से मौत का मामला आज भी फैंस के दिलों में ताजा है। इसके अलावा भारत के रमन लांबा का भी क्रिकेट फील्ड पर निधन हुआ था।
[caption id="attachment_554926" align="aligncenter" ] JK Cricketer Suhaib Yaseen (Junaid), Image- KNS[/caption]
कौन है वो क्रिकेटर?
जम्मू कश्मीर की न्यूज एजेंसी KNS (Kashmir News Service) के अनुसार इस खिलाड़ी का नाम है सुहैब यासीन (Suhaib Yaseen)। इस खिलाड़ी की मौत शुक्रवार को बारामुला के पट्टन स्थित हांजीवेरा क्षेत्र में एक मैच के दौरान हुई। जानकारी के हिसाब से जब यह 20 वर्षीय खिलाड़ी गेंदबाजी के लिए अपने रनअप पर था उसी दौरान वो अचानक मैदान पर गिर गया। इसके बाद युवा खिलाड़ी को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।