IPL 2025: 22 मार्च से शुरू हुआ आईपीएल 2025 धीरे-धीरे रोमांच की तरफ बढ़ रहा है. पहले हफ्ते में 8 मैच हुए. इस दौरान बल्लेबाजों का दबदबा रहा. 6 बार 200 से ज्यादा के स्कोर बन चुके हैं. 10 ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. इन खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और विरोधियों के होश उड़ा डाले. ये खिलाड़ी क्रीज पर आते ही छक्कों की बारिश कर रहे हैं. नंबर एक पर मौजूद निकोलस पूरन तो 2 मैचों में ही 13 छक्के ठोक चुके हैं. उनके अलावा और कौन-कौन बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल हैं, आइए जानते हैं.
चेन्नई और एमआई का एक भी प्लेयर नहीं
इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में लखनऊ की तरफ निकोलस पूरन, मिचेल मार्श का नाम है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा, ईशान किशन हैं. पंजाब से श्रेयस अय्यर, गुजरात से साई सुदर्शन और केकेआर से क्विंटन डी कॉक का नाम है. हैरानी वाली बात ये है कि टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का एक भी नाम नहीं.
NICHOLAS POORAN – ONE OF THE CLEANEST STRIKER. 🥶🔥pic.twitter.com/FRXytyS7Fj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2025
---विज्ञापन---
IPL 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
- निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स) – 2 मैच, 13 छक्के
- श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स) – 1 मैच, 9 छक्के
- मिचेल मार्श (लखनऊ सुपर जायंट्स) – 2 मैच, 8 छक्के
- ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद) – 2 मैच, 6 छक्के
- ईशान किशन (सनराइजर्स हैदराबाद) – 2 मैच, 6 छक्के
- ध्रुव जुरेल (राजस्थान रॉयल्स) – 2 मैच, 6 छक्के
- क्विंटन डी कॉक (कोलकाता नाइट राइडर्स) – 2 मैच, 6 छक्के
- साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) – 1 मैच, 6 छक्के
- अनिकेत वर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद)) – 2 मैच, 6 छक्के
- अजिंक्य रहाणे (सनराइजर्स हैदराबाद) – 2 मैच, 5 छक्के
ये भी पढ़ें: News 24 Dream Team RR vs CSK: रचिन कप्तान, रियान उपकप्तान? ये 11 खिलाड़ी बना सकते हैं मालामाल