IPL 2023: 31 मार्च से आईपीएल का आगाज होगा। इसमें अब सिर्फ 3 दिन का समय बचा है। पहला मुकाबला गुजरात बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा। इस लीग में अभी एक भी खिताब नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर बैंगलोर इस बार जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। आईपीएल के 16वें सीजन के आगाज से पहले आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने 2 ऑलटाइम फेवरेट बल्लेबाजों के बारे में बताया है।
विराट कोहली ने इन 2 दिग्गजों को बताया अपना फेवरेट खिलाड़ी
दरअसल, आरसीबी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट कोहली ने बताया कि 'मैंने हमेशा दो नाम लिए हैं, सचिन तेंदुलकर और सर विव रिचर्ड्स क्रिकेट के GOATs हैं। इन दोनों ने बल्लेबाजी में क्रांति ला दी है और क्रिकेट की गति को पूरी तरह से बदल दिया है। इसलिए मुझे लगता है कि वे दो महानतम हैं।'
विराट कोहली उस वीडियो में अपनी बेटी वामिका के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'मेरी फोन गैलरी पूरी तरह से वामिका की तस्वीरों से भरी हुई है। मैं वामिका की बहुत सारी तस्वीरें क्लिक करता हूं। मुझे नहीं पता कि यह स्वाभाविक रूप से हर बार आती है जब मैं उसके और अनुष्का के साथ एक पल देखता हूं या सिर्फ प्यारी चीजें या कुछ भी करता हूं', मुझे सभी पलों को कैद करना अच्छा लगता है।'
दरअसल, विराट कोहली मौजूद दौर के महान बल्लेबाज हैं। उन्हें विश्व भर में रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है। इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बल्ले से कमाल दिखाया और एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए छोटी बात नहीं है। आईपीएल में विराट कोहली आरसीबी के लिए खेलते हैं। वह कई सीजन तक इस टीम के कप्तान रहे, लेकिन इस बार फॉफ डु प्लेसी टीम को लीड कर रहे हैं।