IPL 2023: आईपीएल के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम 200 रनों का पीछा कर रही थी। सूर्यकुमार यादव ने 35 बॉल पर 83 जबकि नेहाल वढेरा ने 34 गेंद में 52 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। नेहाल ने इस पारी में एक इतना खतरनाक ठोका कि छक्का स्टेडियम में खड़ी कार डैमेज हो गई। हालांकि इससे नुकसान नहीं, बल्कि फायदा ही हुआ है।
नेहाल वढेरा के छक्के से डैमेज हुई कार
दरअसल, आरसीबी के लिए 11वां ओवर वानिंदु हसरंगा लेकर आए थे। इस ओवर की पहली बॉल पर 22 वर्षीय वढेरा ने सिंगल लेकर सूर्या को स्ट्राइक दी। सूर्यकुमार यादव ने छक्का मारकर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और फिर स्ट्राइक नेहल को सौंप दी। अब वढ़ेरा ने ऐसा छक्का उड़ाया कि गेंद बाउंड्री के बाहर खड़ी कार में जा लगी। शॉट इतना जबरदस्त था कि कार में डेंट पड़ गया।
Nehal wadhera ne to nuksan kara dia #MIvRCB #SuryakumarYadav #ViratKohli #MumbaiIndinas #RCBvMI #viralvideo #IPL2023 pic.twitter.com/ZQVhB3Ay4T
— Ankit tiwari (@HrishabhTiwari7) May 9, 2023
---विज्ञापन---
टाटा देगा 5 लाख रुपए
दरअसल, टाटा मोटर्स आईपीएल का ऑफिशियल स्पॉन्सर है। एक नियम है कि अगर मैच में कोई भी बल्लेबाज टाटा पंच बोर्ड या बाउंड्री के बाहर खड़ी कार टिआगो ईवी कार पर बॉल मारता है तो टाटा ग्रुप 5 लाख रुपये डोनेट करता है। ऐसे में अब टाटा टियागो ईवी इस शॉट के एवज में पांच लाख रुपये गरीबों को दान देगा। पांच लाख रुपये की यह मदद कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए की जाएगी।
ऋतुराज भी कर चुके हैं ये कमाल
नेहाल वढ़ेरा से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी इसी तरह के छक्के से कार को डैमेज कर चुके हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 31 बॉल पर 57 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने एक छक्के से टाटा की कार को डैमेज किया था।
Edited By