PBKS Playoffs scenerio: इंडियन पीमियर लीग में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली ने 15 रनों से जीत दर्ज कर दी। जिससे पंजाब किंग्स को भारी नुकसान हुआ है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बेहद कम हो गई है। हालांकि अगर टीम की किस्मत चली तो वह अब भी टॉप-4 में जगह बना सकती है।
बड़े अंतर से जीतना होगा आखिरी मैच
पंजाब को अपना आखिरी मैच अब राजस्थान रॉयल्स के साथ 19 मई को धर्मशाला में खेलना है। अगर पंजाब प्लेऑफ में पहुंचना चाहती है तो उसे किसी भी कीमत ये मुकाबला जीतना ही होगा। यही नहीं, अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिए उसे अपना ये आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा। पंजाब ने अभी तक 13 मैच खेले हैं और उसके पास अभी 12 अंक है। टीम का नेट रनरेट भी -0.308 का है। इसी के साथ वह 8वें स्थान पर है।
दूसरों के भरोसे प्लेऑफ की उम्मीद
पंजाब अगर आखिरी मैच बड़े अंतर से जीत भी जाती है तो ये भी उसके लिए पहुंचने की संभावनाएं दूसरी टीमों पर निर्भर करेगी। पंजाब को अगर पहुंचना है तो आरसीबी को अपने दोनों मुकाबले हारने होंगे, लखनऊ सुपर जायंट्स को केकेआर को हराना होगा और साथ ही ये दुआ करनी होगी की मुंबई इंडियंस भी अपना आखिरी मैच हार जाए। तभी टीम 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में डायरेक्ट एंट्री मार सकती है।
पंजाब किंग्स को ऐसे मिली हार
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स से पृथ्वी शॉ (54) और डेविड वार्नर (46) ने 94 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई।इसके बाद रूसो ने नाबाद 82 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 50 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे।इसके बाद अथर्व तायड़े (55) और लिविंगस्टोन ने अर्धशतक लगाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके।