CSK vs SRH: चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में सीएसके ने शानदार जीत हासिल की। इस जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी अहम योगदान रहा। धोनी मैच के दौरान अपने बेहतरीन फैसलों के लिए जाने जाते हैं। बीती रात भी उनका यही कमाल देखने को मिला।
धोनी ने पहले से की थी प्लानिंग
इस मैच में बेसक महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन बतौर कप्तान उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। विकेट के पीछे उन्होंने न केवल एक शानदार कैच पकड़ा बल्कि स्टंपिंग भी की और जो खास मूमेंट रहा वह उनका रॉकेट थ्रो था, जिसकी प्लानिंग उन्होंने गेंद डलने से पहले ही कर ली थी कि बल्लेबाजों को कैसे आउट करना है। जिसका वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। खुद आईएएस अधिकारी अवनिश सरन ने उनका वीडियो शेयर किया है।
Just watch it. Gloves off, throwing practice…#MSDhoni𓃵 इंसान है या कंप्यूटर. ❤️ pic.twitter.com/w8t34Fst0G
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) April 22, 2023
---विज्ञापन---
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि महेश पथिराना के गेंद फेकने से पहले ही धोनी अपना एक ग्लब्स उतार देते और थ्रो मारने की प्रैक्टिस कर लेते हैं। इसके बाद जब पथिराना गेंद फेकते हैं तो वह सीधे धोनी का हाथों में पहुंचती है, लेकिन जब तक बल्लेबाज रन पूरा करता तब धोनी थ्रो मारकर स्टंप बिखेर देते हैं।
चेन्नई ने जीता मैच
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदाराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए।