IPL 2023, MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी जिनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने का मौका होगा।
रोहित शर्मा के पास विराट-धवन के इस क्लब में शामिल होने का मौका
रोहित हर साल आईपीएल में कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाते हैं। ऐसे में जब वे हैदराबाद के सामने मैदान पर उतरेंगे तो उनके सामने एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। रोहित ने आईपीएल में अभी तक 5,986 रन बनाए हैं और वह 6,000 के आंकड़े को छूने से सिर्फ 14 रन दूर हैं। आईपीएल के इतिहास में केवल कोहली, धवन और वॉर्नर ही ऐसे 3 बल्लेबाज हैं जो यह कारनामा कर पाए हैं। ऐसे में रोहित इन तीनों के एक खास क्लब को शामिल कर लेंगे।
Most Runs in IPL: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
1. विराट कोहली – 6844 रन
2. शिखर धवन – 6477
3. डेविड वॉर्नर – 6109
4. रोहित शर्मा – 5986
5.सुरेश रैना – 5528
रोहित शर्मा का आईपीएल करियर
रोहित ने आईपीएल में 232 मैच खेले हैं और 30.30 के औसत से 5,986 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.89 का रहा है। उन्होंने IPL में 41 अर्द्धशतक और 1 शतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन नाबाद है।
IPL: सबसे सफल टीम है मुंबई
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम है। टीम ने 5 आईपीएल खिताब जीते हैं। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स इस मामले में दूसरे नंबर पर है। धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 4 IPL टाइटल जीते हैं। कोलकाता ने 2 और हैदराबाद, राजस्थान, गुजरात और डेक्कन चार्जर्स (2009) ने एक-एक बार खिताब जीता है।
Edited By