नई दिल्ली: शनिवार को IPL के तहत लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में 3 गेंद शेष रहते 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
सिकंदर रजा और शाहरुख खान की धमाकेदार बल्लेबाजी
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के 3 बल्लेबाज 45 रन पर गिर गए, लेकिन सिकंदर रजा और निचले क्रम पर शाहरुख खान की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने ये मैच जीत लिया। रजा ने 41 गेंदों में 57 और शाहरुख खान ने 10 गेंदों में 23 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। इस मैच में शिखर धवन चोट के चलते बाहर रहे। उनकी जगह सैम कुरेन ने कप्तानी की। शाहरुख ने पहली ही गेंद पर छक्का ठोक तेवर दिखा दिए थे।
और पढ़िए – IPL 2023, RCB vs CSK: सीएसके और आरसीबी के बीच महामुकाबला आज, विराट-धोनी समेत कई दिग्गज आएंगे नजर
बराड़ को सिर्फ बड़ी हिट करने के लिए कहा
शाहरुख ने मैच के बाद कहा- पहली पारी के बाद वाकई अच्छा लग रहा है। पीछा करते हुए बराबरी का खेल खेलना महत्वपूर्ण था। रजा ने शानदार खेला और इसे मेरे लिए सेट किया। मेरी मानसिकता सिर्फ गेंद के साथ टिके रहने की थी, अभ्यास मेरे लिए काम कर रहा है। मैं शक्तिशाली हूं। चुटीले शॉट मेरे लिए काम नहीं करते हैं, इसलिए मैं सीधे हिट करने की कोशिश करता हूं। अपनी मांसपेशियों का उपयोग करना अच्छा होता है। मैंने बराड़ को सिर्फ बड़ी हिट करने के लिए कहा क्योंकि यह ओवर की आखिरी गेंद थी, दुर्भाग्य से वह आउट हो गया, लेकिन मुझे विश्वास था कि मैं आखिरी ओवर में खत्म कर सकता हूं।
A maiden IPL fifty that produced a match-winning outcome for @PunjabKingsIPL in a last-over chase 🙌@SRazaB24 receives the Player of the Match award 👏👏
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/OHcd6VfDps #TATAIPL | #LSGvPBKS pic.twitter.com/vAyxu3YCbF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
Shahrukh Khan gets @PunjabKingsIPL over the line 🔥🔥
What a finish to an epic chase 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/OHcd6VfDps #TATAIPL | #LSGvPBKS pic.twitter.com/jGzGulGL45
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
और पढ़िए – GT vs RR: 6, 6, 6, संजू सैमसन ने मचाई तबाही, राशिद खान को जमकर कूटा, देखें
जो पहली गेंद से छक्के मार सकते हैं वे घातक
पीबीकेएस के स्टेंडइन कप्तान सैम कुरेन ने कहा- अद्भुत जीत। हमारे स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। थोड़ी ओस भी आई, लेकिन विकेट गेंदबाजों के लिए थोड़ा मददगार साबित हो रहा था। सिकंदर रजा ने जिस तरह से खेला वह शानदार था और जिस तरह से शाहरुख ने इसे खत्म किया, वही करने के लिए वह हमारी टीम में हैं। हमारी तरफ से उनकी भूमिका स्पष्ट रही है। खिलाड़ी जो पहली गेंद से छक्के मार सकते हैं वे घातक होते हैं। आप जमीन से जमीन पर जाते हैं। हमें विभिन्न आयामों और गेमप्लान के साथ आना पड़ता है। हमारे पास कई विकल्प हैं जिनका कप्तान के रूप में होना अच्छा है। मैंने इसे पहले कभी नहीं किया है। उम्मीद है कि शिखर जल्द फिट होंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By