IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को मात दे दी। इस रोमांचक मैच में जीत के बाद टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी है। मैच में टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों शानदार रही। हालांकि टीम के कप्तान नितीश राणा से एक बड़ी चूक हो गई। जिसके चलते उन पर आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
नितीश राणा पर इस वजह से लगा जुर्माना
आईपीएल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि’ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखी थी। चूंकि न्यूनतम ओवर रेट से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, ऐसे में कप्तान नितीश राणा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’ अगर ये गलती दोबारा होती है तो कप्तान पर 24 लाख रुपए और बाकि टीम पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।
कोलकाता ने रोमांचक तरीके से जीता मैच
ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने पॉवरप्ले 53 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में शिखर धवन ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभाला। आखिरी ओवरों में शाहरुख खान (21*) और हरप्रीत बरार (17*) ने 16 गेंदों में 40 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में केकेआर से नितीश राणा ने अर्धशतक (51) लगाकर संघर्ष किया। आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल (42) और रिंकू सिंह (21*) ने जीत दिला दी। टीम को आखिरी गेंद पर 2 रन की जरुरत थी और अर्शदीप सिंह के हाथों में बॉल थी। लेकिन सामने खड़े रिंकू सिंह ने शानदार शॉट मारकर उसे बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया और टीम को पांचवी जीत मिल गई।