IPL 2023, GT vs RR: आईपीएल के 16वें सीजन का 23वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम को शुरुआत में ही रिद्धिमान साहा के विकेट के रुप में बड़ा झटका दिया। उनका कैच लेने के लिए तीन खिलाड़ी दौड़े वहीं अंत में चौथे ने आसानी से गेंद को लपक लिया।
ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर गलत शॉट खेल गए रिद्धिमान साहा
दरअसल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और गुजरात को बल्लेबाजी का न्योता दिया। गुजरात की तरफ से रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की वहीं राजस्थान की तरफ से बोल्ट गेंदबाजी करने आए। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर रिद्धिमान साहा ने शानदार चौका जड़ा। लेकिन अगली ही गेंद पर वे चकमा खा गए और बॉल उनके बल्ले से टकराकर सीधे हवा में लटक गई।
और पढ़िए – IPL 2023, GT vs RR: अच्छी शुरुआत के बाद कैसे हार गई गुजरात टाइटंस की टीम? हार्दिक पांड्या ने बताई वजह
एक बॉल, चार फील्डर लेकिन अंत में ट्रेंट बोल्ट ही किंग
रिद्धिमान साहा के बल्ले से टकराकर गेंद जहां हवा में थी तभी नीचे मैदान पर एक ऐसा पल देखने को मिला जिसे कोई भी आसानी से भुला नहीं सकता। दरअसल गेंद को लपकने के लिए राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर तीनों फील्डरों दौड़ लगा दी। संजू सैमसन के पास ग्लव्स थे ऐसे में उनके पास इसे पकड़ने का मौका ज्यादा था, लेकिन वे ध्रूव से टकरा गए।
इस टक्कर के चलते गेंद उनके ग्लव्स से निकलकर हवा में उछल गई। वह नीचे गिरने ही वाली थी कि पास में खड़े ट्रेंट बोल्ट ने आसानी से इसे पकड़ लिया। इस प्रकार कप्तान समेत तीन खिलाड़ी खड़े रह गए और ट्रेंट बोल्ट किंग बनते हुए आसानी से बॉल को लपक गए। ये मैच के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण पल था क्योंकि साहा खतरनाक फॉर्म में हैं और तेजी से रन बनाने में माहिर हैं।
3⃣ players converge for the catch 😎
4⃣th player takes it 👏
🎥 Safe to say that was one eventful way to scalp the first wicket from @rajasthanroyals!
Follow the match 👉 https://t.co/nvoo5Sl96y #TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/MwfpztoIZf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
और पढ़िए – IPL 2023, RCB vs CSK: सीएसके और आरसीबी के बीच महामुकाबला आज, विराट-धोनी समेत कई दिग्गज आएंगे नजर
मैच का लेखा-जोखा
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 177/7 का स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन (60) और शिमरोन हेटमायर (56*) के अर्धशतकों की बदौलत 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात ने पॉवरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन बाद में शुभमन गिल और डेविड मिलर उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। राजस्थान को शिमरन हेटमायर ने अंतिम ओवर में शानदार पारी खेलकर जीत दिलाई।