IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार की देर रात चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दे दी और पांचवी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। ये मैच काफी रोमांचक था और एक समय लग रहा था कि ये आसानी से गुजरात की झोली में चला जाएगा। लेकिन अंतिम दो गेंदों पर जडेजा ने अपनी क्लास दिखाई और एक चौके और एक छक्के की मदद से सीएसके को जीत दिला दी। इसके बाद उन्होंने अपनी सोच के बारे में जिक्र किया।
मैं सिर्फ बल्ला घुमाने की सोच रहा था- जडेजा
गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मैच में अंतिम ओवर में रोमांच की सारी हदें पार हो गई। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। जिसमें पहली चार गेंदों पर सिर्फ पांच ही रन आए। जिसके बाद पांचवी गेंद पर जडेजा ने छक्का जड़ा और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। इसके बाद जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर उनके दिमाम में क्या चल रहा था ये बताया।
जडेजा ने कहा कि – मैं बस यह सोच रहा था कि मुझे बल्ला तेजी से घुमाना है, चाहे जो भी हो जाए। आखिरी दो गेंद पर 10 रन चाहिए थे, कुछ भी हो सकता था। मैं बस सीधा मारना चाहता था, मैं जानता हूं कि मोहित शर्मा स्लोअर गेंद फेंक सकता है। सीएसके के हर एक फैन को बधाई देना चाहता हूं। जिस तरह से आप हमें चीयर करते हैं, आगे भी करते रहिए हम कड़ी मेहनत करेंगे और ट्रॉफी जीतते रहेंगे।’
ये महेंद्र सिंह धोनी की जीत – जडेजा
वहीं इस जीत को जडेजा ने अपनी टीम के कप्तान एमएस धोनी को डेडिकेट किया। उन्होंने इसे लेकर कहा कि ‘बहुत ही अच्छा लग रहा है, पांचवां खिताब अपने होम क्राउड के सामने जीतना। सीएसके फैन्स जिस तरह से आए और हमें सपोर्ट किया, वह शानदार है। वह देर रात तक बारिश खत्म होने का इंतजार करते रहे। सीएसके के फैन्स बहुत शानदार हैं। सीएसके फैन्स को बधाई देना चाहता हूं। यह जीत मैं अपनी टीम के खास शख्स को डेडिकेट करता हूं- एमएस धोनी।’