IPL 2023: आईपीएल 223 में एक वक्त टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे अजिंक्य रहाणे दूसरे रूप में नजर आ रहे हैं।टेस्ट फॉर्मेट के लिए पहचान रखने वाला ये खिलाड़ी तूफानी बल्लेबाजी कर रहा है। सीएसके की जर्सी में रहाणे ने अपनी धुआंधार बैटिंग से सभी को चौंका दिया। केकेआर के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 29 बॉल पर 71 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान रहे इयोन मोर्गन ने भी उनकी तारीफ की है।
इयोन मोर्गन ने रहाणे की तुलना ब्रेंडन मैकलम से की
इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान इयोन मोर्गन ने रहाणे की जमकर तारीफ की। उन्होंने रहाणे की तुलना न्यूजीलैंड टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम से की है। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान मॉर्गन ने कहा कि ‘बिल्कुल, उन्होंने खुद को पूरी तरह से बदल दिया है। यह अजिंक्य रहाणे की तुलना में ब्रेंडन मैकलम की बल्लेबाजी शैली के ज्यादा नजदीक है।’ आपको बता दें कि मैक्कुलम ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं।
और पढ़िए – MI vs GT: मुंबई के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी गुजरात की टीम, देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड
ओइन मॉर्गन ने और क्या कहा?
इयोन मोर्गन ने अपने बयान में आगे काह कि रहाणे कि ‘अब तक की सभी पारियों में स्ट्राइक रेट अव्वल रहा है। इनमें से कुछ शॉट न केवल दर्शनीय हैं, बल्कि अविश्वसनीय रूप से कुशल भी हैं। आपको वापस बैठकर सोचना होगा जो सीएसके ने उन्हें बनाया है उसकी प्रशंसा करनी होगी।’
अजिंक्य रहाणे का इस सीजन प्रदर्शन
सीएसके के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया है। वह खेले गए अब तक के 5 मैचों में 208 रन बना चुके हैं। 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। पिछले मैच में रहाणे ने केकेआर के खिलाफ सबसे बढ़िया पारी खेली। जिसमें 29 बॉल पर 71 रन ठोक दिए। इस दौरान 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इस पारी से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया।
और पढ़िए – WTC 2023 Final: टीम इंडिया का ऐलान, IPL में भौकाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को मिली जगह
क्या टीम इंडिया में मिलेगा मौका?
दरअसल, अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। पिछले कई सालों से उन्हें भरपूर मौके नहीं मिल पा रहे थे और भारतीय टेस्ट टीम में भी उनका स्थान पक्का नहीं था। अब आईपीएल में आकर उनका नया अंदाज़ सभी हैरान हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By