नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का धमाकेदार आगाज शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में हुआ। पहले मैच में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी तूफानी पारी से इस कदर गदर मचाया कि स्टेडियम में बैठे दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए।
शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के मूड में आए गायकवाड़ ने दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और महज 23 गेंदों में पचासा ठोक डाला। उन्होंने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की 2 गेंदों पर कहर बरपाते हुए बैक-टू-बैक छक्के कूट डाले।
https://twitter.com/RonnSlam/status/1641814051755028480
सातवें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा 7वें ओवर में देखने को मिला। हार्दिक गेंदबाजी के लिए आए तो तीसरी गेंद पर स्ट्राइक लेकर आए गायकवाड़ ने गेंद को जड़ से उखाड़कर डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर ऐसा करारा छक्का ठोका कि कोहराम मचा दिया। इसके तुरंत बाद लॉन्ग ऑफ की ओर बल्ले का मुंह खोलते हुए दनादन छक्का कूट डाला।
Rutu running riot raining runs 🥵#TATAIPL is back in town and so are the maximums!#GTvCSK #IPLonJioCinema @Ruutu1331 pic.twitter.com/qRN9unUNR5
— JioCinema (@JioCinema) March 31, 2023
BOOM 💥@Ruutu1331 hammers two sixes with two beautiful lofted shots 👌🏻👌🏻#TATAIPL | #GTvCSK
WATCH 🎥🔽https://t.co/P6B8OCrjbY pic.twitter.com/TjsxEEf3N4
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
नौवें ओवर में फिर ठोके 3 छक्के
इसके तुरंत बाद गायकवाड़ ने नौवें ओवर में गदर मचाया और अल्जारी जोसेफ की पहली, चौथी और छठी गेंद पर तीन विस्फोटक छक्के ठोक हाहाकार मचा दिया। गायकवाड़ इसके बाद लगातार तूफान मचाते रहे।
An entertaining 1⃣5️⃣-run over ft. @Ruutu1331 & Moeen Ali 🙌🏻#TATAIPL | #GTvCSK
WATCH now 🎥🔽https://t.co/zgXVJJgg13
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
सेंचुरी से चूके रुतुराज गायकवाड़
हालांकि आईपीएल 2023 की पहली सेंचुरी से महज 8 रन से चूक गए। रुतुराज ने 50 गेंदों में 4 चौके-9 छक्के ठोक 184 की स्ट्राइक रेट से 92 रन जड़े। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। रुतुराज भले ही सेंचुरी से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी तूफानी पारी से लाखों क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर दिया। पहले मैच में सीएसके के लिए राजवर्धन हैंगरगेकर ने डेब्यू किया। वहीं बेन स्टोक्स पहली बार सीएसके के लिए खेलने उतरे।
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन):
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन):
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By