IPL 2023: 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन से पहले सभी टीमें अपनी नई जर्सी लॉन्च कर रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। इस इवेंट में इस फ्रैंचाइजी के दो पूर्व दिग्गज क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स भी मौजूद रहे। इसी इवेंट के दौरान जब इनसे पूछा गया कि क्या आप वापस आकर एक बार फिर से आरसीबी के लिए खेल सकते हैं?
क्रिस गेल ने कही ये बात
RCB के लिए वापस आकर खेलने को लेकर क्रिस गेल ने कहा कि ‘निश्चित तौर पर मुझे इसमें काफी मजा आएगा। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं।’ वहीं वापसी को लेकर एबी डीविलियर्स ने इंकार कर दिया। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है।
We are thrilled to announce and unveil a long term association with @qatarairways as the main principal partner of RCB. 🤝
Fasten your seatbelts for an unforgettable journey!#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RCBxQatarAirways pic.twitter.com/r1qzYLcZ4M
---विज्ञापन---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 26, 2023
एबी डिविलियर्स ने दिया ये जवाब
एबी डिविलियर्स ने दोबार आरसीबी के लिए आईपीएल खेलने के सवाल पर कहा कि ‘मेरे हिसाब से टीम इस वक्त काफी जबरदस्त है। हमें स्टार्टिंग इलेवन में मौका ही नहीं मिलेगा। हम इसकी बजाय फैंस के तौर पर टीम को सपोर्ट करेंगे कि वो ट्रॉफी लेकर आएं।’
आरसीबी के लिए 2021 तक खेले हैं गेल-डिविलियर्स
वेस्टइंडीज के तूफानी खिलाड़ी और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की 2009 से 2021 तक RCB के लिए खेले हैं। इन दोनों कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं। हालांकि आरसीबी अभी तक एक भी बार खिताब हासिल नहीं कर सकी है। इस बार यह दोनों दिग्गज आरसीबी के लिए मैदान पर नहीं दिखेंगे।