IND vs WI 5th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवा टी20 मैच में रविवार को लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा। चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाया और मैच को 9 विकेट के विशाल अंतर से जीत लिया। इस जीत के चलते सीरीज रोमांचक हो गई है। फिलहाल दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर है। जिसके बाद ये मैच निर्णायक होने वाला है।
वैसे तो मैच जीतने के बाद प्लेइंग 11 में बेहद कम ही बार बदलाव देखा जाता है। लेकिन मैच काफी महत्वपूर्ण है और कप्तान हार्दिक अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरना चाहेंगे। ऐसे में जीत के बावजूद गेंदबाजी में भी कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
ये दो खिलाड़ी कर रहे निराश
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर कुलदीप यादव धमाल मचा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बाकि गेंदबाजों की तरफ से योगदान उतना नहीं मिल रहा है। टी20 के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाएं हैं। ऐसे में उनकी जगह टीम रवि बिश्नोई को एक और मौका दे सकती है। हालांकि बिश्नोई ने अपने पिछले मैच में कुछ रन ज्यादा दे दिए थे। ऐसे में उन्हें शामिल करना कठिन निर्णय होगा।
चहल के अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी काफी रन लुटा रहे हैं। उन्हें सीरीज में अभी तक बल्लेबाजी का भी ज्यादा मौका नहीं मिला है ऐसे में उनका योगदान कम रहा है। अक्षर ने चौथे टी20 मैच में 4 ओवर में ही 39 रन लुटा दिए। ऐसे में उनकी इकोनॉमी खराब है ऐसे में टीम उनकी जगह आवेश खान या किसी और गेंदबाज को मौका दे सकती है। जो कि 4 ओवर कम रन देकर निकालें। हालांकि ऐसे में टीम के पास एक बल्लेबाज कम हो जाएगा। इसीलिए इस बदलाव होने की संभावना बेहद कम है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।