India vs Pakistan: टीम इंडिया कल एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। जहां भारतीय टीम पहले मुकाबले में ही पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयार है। लेकिन मैच का आंखों देखा हाल आपको सुनाने के लिए कमेंट्री पैनल भी तैयार हो चुका है। इस पैनल में कई पूर्व खिलाड़ी शामिल है।
चार साल बाद दोनों टीमों के बीच होगा वनडे मुकाबला
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच करीब चार साल बाद वनडे का मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमें 50 ओवर फॉर्मेट में 2019 के विश्वकप में आमने-सामने हुई थी। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 मुकाबले हुए हैं। आखिरी बार दोनों टीमें टी-20 विश्वकप में 2022 में आमने-सामने हुई थी। जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। ऐसे में कल होने वाले मैच का रोमांच सुनाने के लिए भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी तैयार हैं।
ऐसा होगा मैच का कमेंट्री पैनल
- रवि शास्त्री
- वसीम अकरम
- गौतम गंभीर
- वकार यूनिस
- इरफान पठान
- संजय मांजरेकर
- मैथ्यू हैडन
- डोमनिक क्रोक
मैच से पहले मिले दोनों टीमों के खिलाड़ी
ये सभी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाल मुकाबले में कमेंट्री करेंगे। बता दें कि भारत पाकिस्तान के बाद 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ भी मैच खेलेगी। इसके बाद आगे के मुकाबले तय होंगे। टीम इंडिया ने मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। जहां मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे मिले। विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बातचीत की। यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।
ये भी देखें: Pak से मैच से पहले Virat Kohli की Babar Azam को चेतावनी, शतक तय, कसर दूर करने की कही बात !