IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। अक्सर सोशल मीडिया पर मैच के कुछ वीडियो वायरल होते रहते हैं।
वहीं शुक्रवार को खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक ऑस्ट्रेलियाई टीम के समर्थक का है जिसमे वो भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को अब यूजर्स शेयर करके ऑस्ट्रेलियाई समर्थक के लिए खास मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- ‘हमारा चैंपियन वापस आ गया…’ IPL 2024 को लेकर शाहरुख खान ने फैंस को दिया मजेदार जवाब
भारतीय फैंस ने पीएम मोदी से की मांग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथा मैच रायपुर में खेला गया। इस दौरान स्टेडियम में दोनों टीमों के समर्थक मौजूद थे। वहीं स्टेडियम में मौजूद एक ऑस्ट्रेलियाई समर्थक ने जोर-जोर से भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे लगाए।
Australian cricket fan chanting "Bharat Mata Ki Jay" & "Vande Mataram" at Raipur. 🇮🇳pic.twitter.com/BpWLloM40h
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2023
इस दौरान स्टेडियम में बैठे भारतीय टीम के समर्थकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अब अलग-अलग यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके पीएम मोदी से ऑस्ट्रेलियाई समर्थक के लिए खास मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर करके लिखा, “मोदी जी इसको आधार कार्ड दिलाओ”
Modi ji isko Aadhar dilvado 😂💙#INDvAUS #CricketTwitter pic.twitter.com/tRPXB4XqUD
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) December 2, 2023
भारत ने चौथे मैच की की 20 रन से जीत दर्ज
सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया था। इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भी जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर 4-1 से कब्जा करना चाहेगी। अभी तक सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है। भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।