Rohit Sharma Press Conference India vs Australia 3rd ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को तीसरा वनडे राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली राजकोट पहुंच गए हैं। मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमारे पास केवल 13 खिलाड़ी बचे हैं।
रोहित ने बताया- शुभमन गिल को आराम दिया गया है। मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर घर जा चुके हैं। वहीं अक्षर पटेल भी निजी कारणों से उपलब्ध नहीं हैं। रोहित ने आगे कहा- टीम में वायरल चल रहा है। इसलिए अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। हम भी चाहते हैं कि खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले तरोताजा रहें।
हमने अपने सभी बैकअप तैयार कर रखे हैं
रोहित शर्माने कहा- मैं पिछले 10 वनडे में टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। कई खिलाड़ी इंजरी से लौटे हैं, जिन्होंने अपनी फिटनेस साबित की है। अश्विन के कमबैक को लेकर कप्तान ने कहा कि उनका क्लास और एक्सपीरियंस टीम में काफी महत्वपूर्ण है। उन्हें प्रैशर को हैंडल करना भी आता है।
ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, ये धाकड़ खिलाड़ी हुए बाहर
रोहित ने आगे कहा कि हमने अपने सभी बैकअप तैयार कर रखे हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि मैच के दौरान किसी भी स्थिति में सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में स्थानीय खिलाड़ियों को बुलाना पड़ सकता है। रोहित ने तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 रैंकिंग पर कहा कि ये मायने नहीं रखती। हां इससे कुछ पॉजिटिविटी जरूर आती है, लेकिन हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी के साथ लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, टीम मीटिंग को लेकर कही ये बात
तीसरे वनडे के लिए भारत का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, विराट कोहली, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर। रोहित के अनुसार हार्दिक पांड्या घर जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: ODI World Cup में नंबर 1 बल्लेबाज के रुप में उतरेंगे बाबर, गिल को करना होगा इंतजार, जानें वजह