---विज्ञापन---

IND vs SL: फील्डिंग कर रहे थे उमरान मलिक, दर्शकों ने चिल्लाकर कही ऐसी बात, भर गया जोश

IND vs SL: इंडिया और श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उमरान मलिक का जलवा फिर देखने को मिला। उमरान की रफ्तार से सब हैरान रह गए, क्योंकि देखते ही देखते उमरान में 155 की रफ्तार पकड़ ली। इस दौरान दर्शकों ने भी कुछ ऐसा किया, जिससे उमरान का जोश दोगुना हो गया। दर्शकों […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 4, 2023 11:27
Share :
umran malik 155 pace bowling
umran malik 155 pace bowling

IND vs SL: इंडिया और श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उमरान मलिक का जलवा फिर देखने को मिला। उमरान की रफ्तार से सब हैरान रह गए, क्योंकि देखते ही देखते उमरान में 155 की रफ्तार पकड़ ली। इस दौरान दर्शकों ने भी कुछ ऐसा किया, जिससे उमरान का जोश दोगुना हो गया।

दर्शकों ने चिल्लाया उमरान-उमरान

दरअसल, जब बॉलिंग करने के बाद उमरान मलिक बाउंड्री पर फील्डिंग करने पहुंचे तो दर्शकों ने उमरान-उमरान चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे पूरे ग्राउंड में जोश भर गया, फिर क्या था उमरान ने अगले ओवर में अपनी बॉलिंग में और रफ्तार पकड़ ली।

---विज्ञापन---

और पढ़िएशिवम मावी से नहीं ले सके पंगा, यूं जाल में फंस गए हसरंगा

155 की स्पीड से डाली गेंद

इसके बदा उमरान ने अगले ओवर में 155 की स्पीड से गेंद फेंकी, जिसे देखकर श्रीलंका के साथ-साथ इंडिया के खिलाड़ी भी हैरान रह गए। उमरान मलिक ने कप्तान दासुन शनाका को आउट कर मैच में रोमांच ला दिया। शनाका 27 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बचा हुआ काम बाकि के खिलाड़ियों ने कर दिया।

और पढ़िए ईशान किशन ने पकड़ लिया असंभव कैच, दिखाई चीते जैसी फुर्ती, देखें

उमरान ने शनाका को चहल के हाथों कैच कराया, जिसके बाद श्रीलंका ने मैच में दम लगाया लेकिन टीम इंडिया ने अपना हमला जारी रखा और आखिरकार श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने एशिया कप में मिली हार का बदला ले लिया।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 03, 2023 10:53 PM
संबंधित खबरें