---विज्ञापन---

IND vs SL: ईडन गार्डन में कुलदीप यादव का कहर, पिछले मैच के शतकवीर कप्तान को मारा बोल्ड

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया बॉलिंग का दबदबा देखा जा रहा है, कप्तान रोहित शर्मा ने आज युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया था, कुलदीप ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अब तक श्रीलंका के तीन बड़े विकेट निकाल दिए हैं। कुलदीप के अलावा दूसरे भारतीय […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 13, 2023 11:51
Share :
kuldeep yadav took three wickets
kuldeep yadav took three wickets

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया बॉलिंग का दबदबा देखा जा रहा है, कप्तान रोहित शर्मा ने आज युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया था, कुलदीप ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अब तक श्रीलंका के तीन बड़े विकेट निकाल दिए हैं। कुलदीप के अलावा दूसरे भारतीय गेंदबाज भी अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं।

पिछल मैच के शतकवीर कप्तान को किया चलता

पहले वनडे में श्रीलंका के लिए शानदार बैटिंग कर मैच लड़ाने वाले कप्तान दासुन शनाका आज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर आउट हो गए। कुलदीप ने अब तक कुशल मेडिंस, असलंका और शनाका को आउट किया है। जिससे श्रीलंका की टीम पूरी तरह से दवाब में नजर आ रही है।

और पढ़िए – PAK vs NZ 3rd ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मैच आज, भारत में घर बैठे ऐसे देखें लाइव

https://twitter.com/SaajanY28911637/status/1613476532454051842?s=20&t=sgSEcllDZz_yvpN41pDsVQ

और पढ़िए – IND vs SL: उमरान की रफ्तार से चकमा खा गए करुणारत्ने, अक्षर पटेल ने हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, Video

कुलदीप को पहले वनडे में नहीं खिलाया गया था, लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने इस तरह की बैटिंग की है, जैसे वह इस मौके का इंतजार कर रहे हो। कुलदीप ने अब तक श्रीलंका के 6 ओवर में 30 रन देकर श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को आउट किया है।

श्रीलंका के 7 बल्लेबाज आउट

श्रीलंका पारी दूसरे वनडे में पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। टीम का टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला ओपनिंग तक ही सही साबित हुआ, ओपनिंग जोड़ी टूटने के बाद टीम का पतझड़ शुरू हो गया, अब तक 28.3 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट पर 156 रन है। इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव 3, सिराज, उमरान और अक्षर ने 1-1 विकेट निकाले हैं, जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में मिला है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 12, 2023 03:48 PM
संबंधित खबरें