Virat Kohli-Dean Elgar Verbal Spat Capetown Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से मेजबान टीम को 55 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुश्किल विकेट पर ठीकठाक बल्लेबाजी की थी लेकिन अंत में जो हुआ वो शायद कोई दोबारा नहीं देखना चाहेगा। भारत ने 11 गेंद में ही बिना कोई रन बनाए छह विकेट गंवा दिए। विराट कोहली 46 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। इस दौरान विराट और अफ्रीका के कप्तान एल्गर के बीच कुछ ऐसा वाकया हुआ जिसने सुर्खियां बटोरीं।
आपको पता होगा कि विराट जब क्रीज पर होते हैं तो एक्शन के साथ एग्रेशन भी देखने को मिलता है। अक्सर खिलाड़ियों के साथ उनकी गहमागहमी भी देखने को मिलती है। केपटाउन में भी वह और साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर आमने-सामने नजर आए। हालांकि, दोनों के बीच हंसते-हंसते यह बहस हुई लेकिन इस मजाक में दोनों ने एक दूसरे के जमकर मजे लिए।
फिर उठा 2021 का मुद्दा
दरअसल जब विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक कॉल पर वह साफ-साफ बचे। डीआरएस कॉल पर गेंद स्टंप को मिस कर रही थी। इसके बाद विराट क्रीज पर टिके रहे। फिर अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर उनसे मजे लेने पहुंच गए। इसका किंग कोहली ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे दिया। जब विराट बॉल ट्रैकिंग में बचे तो एल्गर उनसे कहने आए कि आप बहुत साफ-साफ बच गए। इसका जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा कि ओह प्लीज यह फिलहाल उससे काफी ऊपर था जिसमें आप अश्विन के खिलाफ 2021 में बच गए थे।