---विज्ञापन---

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 में भी जोरदार बारिश! धुल सकती है सीरीज

India vs South Africa 2nd T20 Rain Weather Update: पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं दूसरे टी20 पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 12, 2023 17:56
Share :
IND vs SA 2nd T20 Gqeberha Rain Continues Weather Update Match Abandoned Danger DLS Method Over Deduction
IND vs SA 2nd T20 Gqeberha Rain Continues Weather Update (Image Credit- News 24)

India vs South Africa 2nd T20 Rain Weather Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तो डरबन में धुल गया था। अब दूसरा मुकाबला मंगलवार को Gqeberha के सेंट जॉर्ज पार्क में होना है। इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। उसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है। जहां दूसरा टी20 मुकाबला होना है वहां सुबह से ही बारिश जारी है। इसके बाद सीरीज के धुलने का भी डर मंडराने लगा है।

फैंस के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबर?

पर एक अच्छी खबर यह है कि मैच की शुरुआत लोकल समय के मुताबिक शाम 5 बजे (8.30 PM IST) होनी है। उस वक्त फिलहाल बारिश का अनुमान नहीं है। वहीं दोपहर 2 बजे (लोकल समय) तक बारिश शायद बंद हो गई थी। पर बादल थे लेकिन मैच कुछ हद तक होने की उम्मीदें जिंदा हो गई थीं। अब देखना होगा कि कब तक बारिश बंद रहती है। लेकिन बुरी खबर यह भी है कि रात 8 बजे (लोकल टाइम) यानी जब मैच की दूसरी पारी चल रही होगी उस वक्त बारिश का अनुमान है। यानी फिर मैच डीएलएस से भी खत्म हो सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs SA: टी20 सीरीज के समय पर कंफ्यूजन जारी, दूसरे मैच से पहले अचानक फिर बदल गई मैच की टाइमिंग!

AccuWeather की रिपोर्ट ने डराया

एक्यूवेदर की मानें तो मैच की शुरुआत लोकल समय के अनुसार पांच बजे होनी है। उस वक्त बारिश के 48 प्रतिशत आसार हैं। वहीं शाम 6 बजे तक यह आसार करीब 30-40 प्रतिशत तक बने रहेंगे। अगर मैच शुरू होने में दो घंटे की देरी तक आसार गए तो मुकाबला या तो अंतत: 5-5 ओवर का होगा। या फिर पहले मैच की तरह दूसरा टी20 भी रद्द हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Sehwag vs Dravid: 10 साल बाद…मैदान पर भिड़े द्रविड़ और सहवाग!

IND vs SA 2nd T20: Gqeberha Weather Update

Gqeberha में 5-6 बजे बारिश के आसार

क्या घटेंगे ओवर?

जैसे कि फैंस पहला मैच बिना टॉस के ही रद्द होने से निराश हुए होंगे। अब दूसरे मैच से पहले भी यह खबर फैंस को निराश कर सकती है। लेकिन फिलहाल जो अनुमान सामने आ रहे हैं उस मुताबिक बारिश मैच के समय तक बंद रह सकती है। फिर साउथ अफ्रीका के ड्रेनेज सिस्टम को अच्छा माना जाता है। ऐसे में कम ओवर का मैच हो सकता है। कम से कम 5-5 ओवर के मैच की संभावना हो सकती है। वहीं अगर दूसरी पारी में बारिश आई तो दूसरी पारी के 5 ओवर अगर हो गए तो डकवर्थ लुईस (DLS) भी खेल में आ सकता है।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Dec 12, 2023 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें