TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs ENG: सरफराज खान बिना खेले ही होंगे टीम इंडिया से बाहर? सीरीज के बीच क्यों बने ऐसे हालात

Sarfaraz Khan Team India Selection, IND vs ENG: सरफराज खान की लंबे समय बाद टीम इंडिया में एंट्री हो तो गई। पर अब अटकलें ऐसी हैं कि सरफराज बिना खेले ही बाहर भी हो सकते हैं।

IND vs ENG Sarfaraz Khan Can Miss England Series Without Playing Test Debut Rajat Patidar (Image- X)
Sarfaraz Khan Team India Selection, IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला 28 रन से हारकर पिछ़़ड़ गई है। पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लिश टीम 0-1 से आगे है। अब 2 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में सीरीज का दूसरा मैच होना है, उस मैच से पहले टीम इंडिया टेंशन में है। विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ी पहले ही टीम से बाहर थे। अब रवींद्र जडेजा और केएल राहुल भी बाहर हो चुके हैं, लेकिन रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो चुका है। लंबे समय से मौके का इंतजार कर रहे सरफराज खान की पहली बार टीम इंडिया में एंट्री हुई है।

बिना खेले ही सीरीज से बाहर होंगे सरफराज!

पर अभी भी सबसे बड़ा सवाल है कि क्या प्लेइंग 11 में सरफराज खान जगह बना पाएंगे? या फिर उनको बिना खेले ही इस सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है। आपको बता दें कि फिलहाल सरफराज, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को सिर्फ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ही बतौर रिप्लेसमेंट टीम में जोड़ा गया था। पर यह तीनों खिलाड़ी एकसाथ टीम में खेल पाते हैं या नहीं यह बड़ा सवाल है। केएल राहुल दूसरे टेस्ट के लिए मौजूद नहीं है और रजत पाटीदार को विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था। यहीं पर पेंच फंसने लगा है। दरअसल टीम का मध्यक्रम पहले से ही कमजोर है। ऐसे में कप्तान और कोच श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को एकसाथ और मौके दे सकते हैं। वहीं राहुल टीम के साथ नहीं हैं तो उनकी जगह सरफराज से पहले रिप्लेसमेंट के तौर पर चुने गए रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है।

विराट-राहुल की वापसी से और खतरा!

इस टेस्ट के बाद जब विराट कोहली के वापस आने की संभावना है। वहीं केएल राहुल के भी जांघ में बस दर्द था और चोट गंभीर नहीं लग रही है। इस कारण वह भी वापसी कर सकते हैं। यानी अगर विराट और राहुल दोनों वापस आए तो आखिरी तीन मैचों के स्क्वॉड से भी सरफराज बाहर हो सकते हैं। यानी टीम में तो सरफराज चुने गए और सभी फैंस खुश भी हुए। लेकिन अब जो हालात बन रहे हैं उससे यह भी लग रहा है कि इस तरह बिना खेले ही सरफराज खान टीम से बाहर हो सकते हैं। यह भी पढ़ें- सरफराज खान ने बताया अपनी सफलता का राज, पिता को दिया श्रेय यह भी पढ़ें- U19 World Cup: सुपर 6 में भारत ने न्यूजीलैंड को रौंदा, सेमीफाइनल के लिए ठोस की दावेदारी


Topics: