---विज्ञापन---

Boom…जसप्रीत बुमराह की घातक यॉर्कर ने बिखेर डालीं मार्क वुड की गिल्लियां, फैंस की नसों में भरा रोमांच, देखें वीडियो

Jasprit Bumrah Yorker IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की इस शानदार गेंदबाजी का नजारा रविवार को एक बार फिर देखने को मिला।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 30, 2023 01:23
Share :
IND vs ENG: Boom...Jasprit Bumrah deadly yorker Bowled shattered Mark Wood, Fans Enjoyed watch video
IND vs ENG: Boom...Jasprit Bumrah deadly yorker Bowled shattered Mark Wood, Fans Enjoyed watch video

Jasprit Bumrah Yorker IND vs ENG: स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक यॉर्कर का कोई जवाब नहीं है। अच्छे से अच्छा बल्लेबाज भी उनकी यॉर्कर के आगे पानी मांगने लगता है। बुमराह की इस शानदार गेंदबाजी का नजारा रविवार को एक बार फिर देखने को मिला। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए रविवार को लखनऊ में खेले गए मुकाबले में बुमराह ने 6.5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट निकाले। उन्होंने डेविड मलान को 16 रनों पर बोल्ड किया। इसके बाद जो रूट को डक और फिर मार्क वुड को डक पर बोल्ड कर इंग्लैंड का खेल खत्म किया।

मार्क वुड को बेहद घातक गेंद पर बोल्ड मारा

बुमराह ने मार्क वुड को बेहद घातक गेंद पर बोल्ड मारा। ये नजारा 35वें ओवर में देखने को मिला। 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक पर आए मार्क वुड को बुमराह ने सटीक लाइन और लैंथ पर पैरों के बीचोंबीच गेंद डाली। ये घातक गेंद इतनी तेजी से अंदर आई कि वुड बस पोज मारते ही रह गए। इसका उन पर कोई जवाब नहीं था। इस विकेट के साथ ही इंग्लैंड की पारी भी खत्म हो गई।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया ने इस मैच में 100 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 129 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी शामिल रही। शमी ने 4, बुमराह ने 3 और कुलदीप ने 2 विकेट चटकाए।

आईसीसी ने शेयर किया वीडियो

आईसीसी ने इस जीत का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। जिसमें नजर आया है कि बुमराह घातक यॉर्कर पर मार्क वुड को बोल्ड मारते हैं, फिर अचानक स्टेडियम में लाइट चली जाती है। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी और भारतीय फैंस चौंक जाते हैं। फिर शानदार आतिशबाजी शुरू हो जाती है। जिसे वे एंजॉय करने लगते हैं। फैंस के उत्साह से देखा जा सकता है कि उन्होंने इस मुकाबले को खूब एंजॉय किया।

ये भी पढ़ें: IND Vs ENG: ‘मुस्कुरा रहे हैं क्योंकि…’, इंग्लैंड पर जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का पोस्ट वायरल 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 30, 2023 12:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें