---विज्ञापन---

IND vs BAN: वाटरबॉय बने विराट कोहली, ‘एक्टिंग’ देख फैंस की छूट गई हंसी

Virat Kohli Waterboy Funny Running IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव किए हैं। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। वहीं इनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 16, 2023 12:00
Share :
IND vs BAN Virat Kohli Funny Act During Drinks Break
IND vs BAN Virat Kohli Funny Act During Drinks Break

Virat Kohli Waterboy Funny Running IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव किए हैं। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। वहीं इनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी गई है। वहीं इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जब विराट कोहली वाटरबॉय की जिम्मेदारी निभाते नजर आए। हालांकि इस दौरान उनका ‘एक्ट’ देख फैंस की हंसी छूट गई।

एथलीट की तरह भागने की एक्टिंग

ये नजारा ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान देखने को मिला। जैसे ही ब्रेक हुआ, कोहली और सिराज हाथ में ड्रिंक्स लेकर दौड़ने लगे। कोहली ने इस दौरान नीचे गर्दन करके ऐसी दौड़ लगाई कि फैंस का दिल खुश हो गया। वे थोड़ी दूर तक दौड़े, फिर गर्दन नीचे करके एथलीट की तरह भागने लगे जैसे किसी रेस में हिस्सा ले रहे हों।

---विज्ञापन---

जब वे बार-बार ऐसा करने लगे तो पीछे आ रहे सिराज की भी हंसी छूट गई। कोहली का ये एक्ट तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि वे ओल्ड स्कूल डेज में लौट गए हैं तो वहीं कुछ ने कहा है कि भले ही कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन तो वही हैं।

https://twitter.com/DisneyPlusHS/status/1702631956847235323

---विज्ञापन---

भारत की प्लेइंग इलेवन: 

1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव, 4 तिलक वर्मा, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 5 ईशान किशन, 6 रवींद्र जडेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 शार्दुल ठाकुर, 10 मोहम्मद शमी, 11 प्रसिद्ध कृष्णा

https://twitter.com/JohnyBravo183/status/1702629684587250083

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: 

1 लिटन दास (विकेटकीपर), 2 तंजीद हसन तमीम, 3 एनामुल हक, 4 शाकिब अल हसन (कप्तान), 5 तौहीद हृदोय, 6 शमीम हुसैन, 7 मेहदी हसन मिराज, 8 महेदी हसन, 9 नसुम अहमद, 10 तंजीम हसन साकिब, 11 मुस्तफिजुर रहमान

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 15, 2023 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें