IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैं तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने गेंद से कहर बरपाते हुए Najmul Hossain Shanto का स्टंप उखाड़ दिया। बल्लेबाज Shanto उमरान मलिककी आग उगलती गेंद पूरी तरह मिस कर गए और बोल्ड हो गए। उमरान की रफ्तार से भरपूर गेंद जैसी है विकेट पर लगी तो स्टंप उखड़कर विकेटकीपर के पास जा गिरा।
औरपढ़िए –IND vs BAN: उमरान मलिक ने Mahmudullah को फंसाया…KL राहुल ने पकड़ा कमाल का कैच…देखें
उमरान मलिक ने 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद से उखाड़ा स्टंप
फिलहाल बांग्लादेश का स्कोर 21 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 85 रन हो चुके हैं। बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। वहीं टीम इँडिया इस मैच में पूरी तरह हावी है। वाशिंगटन सुंदर ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और उमरान मलिक ने 1 विकेट चटकाया है।
औरपढ़िए –BAN vs IND: रोहित शर्मा के अंगूठे में लगी चोट, भेजा गया अस्पतालIND vs BAN 2nd ODI
भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया 1-0 से पिछड़ चुकी है। आज भारत हर हाल में मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। ढाका के मीरपुर रोड स्थित शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रहा है।
औरपढ़िए –IND vs BAN: Siraj ने बैटर को दिया ‘गच्चा’…पड़कर अंदर आई गेंद ने कर दिया खेल, देखें
कहां देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को सोनी लिव (Sony Liv) ऐप पर देखा जा सकता है।
किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत और बांग्लादेश का वनडे मैच लाइव?