IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के कप्तान पैट कमिंस मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं और उनका तीसरा टेस्ट मैच खेलना मुश्किल है।
और पढ़िए – वाह क्या bowled है…तूफानी शॉट खेलने गए थे हैदर अली, स्पिनर ने खेल कर दिया, देखें
इस वजह से वापस स्वदेश लौटे पैट कमिंस
भारत में लगातार दो शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को अब ये बड़ा झटका लगा है। वे पहले ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो मैच हार चुके हैं और अब उनके कप्तान पैट कमिंस वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। बताया जा रहा है कि कमिंस परिवार में बीमारी के चलते आज सुबह ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए। हालांकि रिपोर्ट में ये बताया नहीं गया है कि वह कब तक वापस आएंगे लेकिन अगर वे समय पर भारत नहीं लौटते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को तीसरे मैच में नए कप्तान की तलाश करनी होगी।
भारत ने रविवार को दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की बढ़त बना ली है। कमिंस दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया की एकादश में एकमात्र तेज गेंदबाज के रूप में खेले थे। उन्होंने मैच की चौथी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी।
और पढ़िए – ऑस्ट्रेलिया पर मंडराने लगा बाहर होने का खतरा, फाइनल में भारत के साथ ये टीम खेल सकती है मुकाबला!
इंडिया दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मैथ्यू कुहेनमैन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें