---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘पैट कमिंस गेंदबाजी करना भूल गए’ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कही बड़ी बात

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस हार के बाद कंगारू कप्तान अपने घर लौट चुके हैं, लेकिन उनकी जमकर आलोचना भी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व कप्तान ने पैट कमिंस की रणनीति पर […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 22, 2023 21:21
Share :
ind vs aus allan border raised questions on pat cummins captaincy
ind vs aus allan border raised questions on pat cummins captaincy

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस हार के बाद कंगारू कप्तान अपने घर लौट चुके हैं, लेकिन उनकी जमकर आलोचना भी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व कप्तान ने पैट कमिंस की रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि कमिंस ने मौकों को छोड़ा है।

एलन बॉर्डर ने उठाए सवाल

पैट कमिंस की रणनीति पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान एलन बॉर्डर ने सवाल उठाए हैं। बॉर्डर का कहना है कि ‘कप्तान के रूप में उनकी असली परीक्षा थी, लेकिन उन्होंने खुद ही कम बॉलिंग की है। दूसरे टेस्ट में वह अकेले गेंदबाज थे, लेकिन उन्होंने केवल 13 ओवर बॉलिंग की, जबकि दूसरी पारी में तो बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की, जो सही फैसला नहीं था। लेकिन अगर पैट कमिंस खुद जिम्मेदारी लेकर आक्रामक गेंदबाजी करते तो शायद चीचें बदल सकती थी।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023: MS धोनी की टीम को बड़ा झटका, बड़े मैचों में नहीं दिखेगा CSK का यह दिग्गज खिलाड़ी

एलन बॉर्डर ने कहा ‘कई ऐसे मौके थे, जहां ऑस्ट्रेलिया को मौका मिला था, लेकिन हमने इन मौकों को छोड़ दिया। एक वक्त दूसरे टेस्ट में भारत का स्कोर 7 विकेट पर 139 रन हो गया था, लेकिन अश्विन और अक्षर पटेल ने मिलकर 114 रनों की साझेदारी कर ली। जिससे मेजबान टीम स्कोर ऑस्ट्रेलिया के बराबर ही पहुंच गया। जबकि हम अगर यहां विकेट निकालते तो वक्त बदल सकता था। लेकिन वह मौका हमने छोड़ दिया।’

---विज्ञापन---

‘आप गेंदबाजी करना भूल गए हैं’

एलन बॉर्डर ने कहा ‘ कमिंस जिस हिसाब से बॉलिंग कर रहे थे, वह बहुत चिंतित करने वाला है, क्योंकि मुझे लगता है कि वह खुद से गेंदबाजी कराना भूल गया, जब आपका प्रमुख तेज गेंदबाज आपका कप्तान हो तो ऐसा हो सकता है, लेकिन टीम के दूसरे मैंबर उसे समझा सकते थे, उससे कह सकते थे कि आप बॉलिंग क्यों नहीं कर रहे। लेकिन मेरा मानना है कि एक कप्तान के रूप में पैट कमिंस की यह पहली वास्तविक परीक्षा है, अभी तक उसके लिए सब आसान रहा है, लेकिन एक कप्तान के रूप में आपको खुद को साबित करना होगा।’

और पढ़िए – James Anderson: जिसकी डेब्यू शर्ट पर नहीं था कोई नंबर, आज बन गया दुनिया का No.1 बॉलर

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 0-2 से पीछे

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 0-2 से पीछे चल रही है। अब तक दोनों टेस्ट मैचों में उसे तीन-तीन दिन में ही हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बतौर गेंदबाज और बतौर कप्तान पैट कमिंस की अग्निपरीक्षा चल रही है। फिलहाल कमिंस वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। जबकि 1 मार्च से दोनों टीमों के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट खेला जाना है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Feb 22, 2023 05:37 PM
संबंधित खबरें