---विज्ञापन---

IND vs AUS: Virat Kohli का एक और Milestone, दिग्गज ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चौथे टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार लय में नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया है, इसके साथ ही किंग कोहली ने आज एक और बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं उन्होंने दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) को भी पीछे […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 11, 2023 17:00
Share :
Virat Kohli left Brian Lara
Virat Kohli left Brian Lara

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चौथे टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार लय में नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया है, इसके साथ ही किंग कोहली ने आज एक और बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं उन्होंने दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) को भी पीछे छोड़ दिया है।

विराट ने लारा को छोड़ा पीछे

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। ब्रायन लारा ने सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4714 रन बनाए हैं, जिसमें वनडे में 1858 रन और टेस्ट में 2856 रन हैं। ब्रायन लारा ने टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है।

---विज्ञापन---

विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 

वहीं विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4723 रन बना लिए हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2083, टेस्ट में 1846 और टी-20 में 794 रन बनाए हैं। इस तरह किंग कोहली ने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है।

सचिन सबसे आगे

खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं, मास्टर ब्लास्टर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6707 रन बनाए हैं। जिसमें वनडे में 3077 रन और टेस्ट में 3630 रन हैं।

विराट के भारत में 4000 रन पूरे

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में घर में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। खास बात यह है कि किंग कोहली ने यह रिकॉर्ड 59 की एवरेज से बनाया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली 4700 से भी ज्यादा रन हो गए हैं। बता दें कि अब तक टेस्ट में विराट कोहली 8283 रन पूरे हो चुके हैं।

विराट कोहली का टेस्ट करियर

बता दें कि विराट कोहली ने 108 टेस्ट मैचों की 183 इंनिग्ंस में 8283 रन बनाए हैं, जिनमें 27 शतक और 7 दोहरे शतक हैं, इसके अलावा विराट ने 29 अर्धशतक भी लगाए हैं।

विराट कोहली आज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं विराट अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में 55 रन बनाकर जमे हुए हैं, ऐसे में उनके फैंस उनसे आज शतक की उम्मीद कर रहे हैं।

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Mar 11, 2023 05:00 PM
संबंधित खबरें