IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में तीसरा विकेट लेते ही बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। अश्विन ने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (anil kumble) की बराबरी कर ली है।
कुंबले के बराबर अश्विन
दरअसल, आर अश्विन इस मुकाबले में चौथा विकेट लेते ही अनिल कुंबले के बराबर पहुंच गए हैं। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले 111 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर थे, लेकिन अब अश्विन ने 4 विकेट लेते ही कुंबले की बराबरी कर ली है। कुंबले और अश्विन अब 111 विकेट लेने के साथ बराबर हो गए हैं। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन 113 विकेट लिए हैं।
और पढ़िए – IND vs AUS: Shubman Gill ने मारा दनदनाता छक्का, लायन रह गए भौचक्का देखें Video
Wicket No.3 in the afternoon session for @ashwinravi99 👏👏
---विज्ञापन---Mitchell Starc departs for 6 runs.
Live – https://t.co/8DPghkwsO6 #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/EVotYAUH7x
— BCCI (@BCCI) March 10, 2023
और पढ़िए – IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक ले लिया संन्यास, IPL में मचाया था धमाल, लगा चुका है 32 शतक
अश्विन ने सीरीज में लिए 22 विकेट
खास बात यह है कि अब तक इन चार विकटों के साथ आर अश्विन इस सीरीज में 22 विकेट ले चुके हैं, उन्होंने नागपुर टेस्ट में 8 विकेट, दिल्ली में 6 विकेट और इंदौर में 4 विकेट लिए हैं, जबकि अब अहमदाबाद टेस्ट में 4 विकेट लिए हैं। खास बात यह है कि अश्विन ने पहली पारी में ही चार विकेट निकाले हैं। ऐसे में वह इस टेस्ट में आगे और भी विकेट निकाल सकते हैं, जिससे अश्विन कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ भी सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया 400 पार
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की पकड़ चौथे टेस्ट में मजबूत होती जा रही है। पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया 409 रन बना चुकी है। उस्मान ख्वाजा 180 और नाथन लायन 6 रन बनाकर जमे हुए हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जल्दी नहीं रोका तो उसे मुश्किल हो सकती है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें