IND vs AUS: टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में भी शानदार शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज लंच से पहले पवेलियन लौट चुके हैं। लेकिन आज के मैच में एक और खास बात देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया की टीम कभी अपने फॉस्ट बॉलरों की दम पर दुनियाभर की टीमों को डराती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है। अब भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है। मोहम्मद सिराज और डेविड वॉर्नर के बीच कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
Warner हेलमेट पर लगी सिराज की गेंद
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, मोहम्मद सिराज ने आते ही शानदार बॉलिंग करनी शुरू कर दी। मोहम्मद सिराज की रफ्तार से कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा हैरान रह गए। क्योंकि दोनों बल्लेबाजों सिराज की गेंदों के आगे परेशान नजर आ रहे थे। सिराज की एक गेंद तो सीधी पड़ के Warner के हेलमेट से टकरा गई। जिससे कुछ देर के लिए वॉर्नर भी हैरान रह गए। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – पीटर हैंड्सकॉम्ब ने जड़ा अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 220/6
A nasty bouncer to Warner by Siraj#INDvsAUS #BCCI #ViratKohli #CheteshwarPujarahttps://t.co/M2vcAzH9xH
---विज्ञापन---— Chetan (@CK_A380) February 17, 2023
टीम इंडिया की शानदार बॉलिंग
अब तक भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की है। मोहम्मद सिराज को अब तक विकेट नहीं मिला है। लेकिन उनका बनाया दवाब टीम इंडिया के काम आया और मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को चलता कर दिया। जबकि आर अश्विन ने स्टीव स्मिथ और लाबुसेन को पवेलियन भेज दिया है।
#INDvsAUS David Warner to Siraj Dangerous Bounce pic.twitter.com/bRu6Fb53hM
— Supersports (@RPurwaiya) February 17, 2023
और पढ़िए – अश्विन ने दोबारा कर डाला Alex Carey का शिकार, विराट ने बैठकर पकड़ा कैच, देखें
सीरीज में 1-0 से आगे हैं भारतीय टीम
बता दें कि चार मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को महज ढाई दिनों में ही हरा दिया। जबकि दूसरे मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें