IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर निराश किया। वह पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। पहले वनडे मैच की तरह स्टार्क ने सूर्या को दूसरे वनडे में भी पहली ही गेंद पर LBW कर दिया। आउट होने के बाद सूर्या बेहद निराश होकर लौटे। सूर्या के रूप में भारत को इस मुकाबले में तीसरा बड़ा झटका लगा है।
इस तरह आउट हुए सूर्यकुमार यादव
दरअसल, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने रोहित शर्मा का शिकार किया। फिर अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार को आउट कर दिया। स्टार्क की चौथी गेंद पड़कर अंदर आई, जिस पर सूर्या चारों खाने चित हो गए। जब अपील हुई तो अंपायर ने अपनी अंगुली खड़ी कर दी। इस तरह सूर्या को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
और पढ़िए – IND vs AUS: ‘मजा आ रहा है’….ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले मार्श और हेड ने मैच के बाद दिया ये बयान
सूर्यकुमार यादव का विकेट देखने के लिए यहां क्लिक करें
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच स्कोर
अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने 9 ओवर का खेल होने तक 4 विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली 22 जबकि हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर नाबाद हैं। कप्तान रोहित शर्मा 13, गिल 0, सूर्यकुमार यादव 0 और केएल राहुल 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं। यह चारों विकेट स्टार्क ने चटकाए हैं।
#SuryakumarYadav was dismissed for a golden duck for two consecutive innings 😒
Starc Lbw Surya- 0(1) in 1st ODI.
Starc Lbw Surya – 0(1) in 2nd ODI.#INDvsAUS #Vizag #RohitSharma pic.twitter.com/3oDQmUNHXk
— Pravin Patil (@BooksAndCricket) March 19, 2023
Golden duck for Suryakumar Yadav in both the matches 🙆#INDvsAUS #SuryakumarYadav pic.twitter.com/bKjr7cHCzm
— Cricket Winner (@cricketwinner_) March 19, 2023
और पढ़िए – IND vs AUS: टॉप ऑर्डर फ्लॉप, सूर्या का बल्ला खामोश…ये रहे टीम इंडिया की हार के 5 कारण…
यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें