TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IND vs AFG: Team India की चूक पड़ेगी भारी, मैच के बाद लग सकता है जुर्माना

Team India Slow Over IND vs AFG: टीम इंडिया ने अपने निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं किए। उसने इस मैच में निर्धारित समय में दो ओवर कम डाले।

IND vs AFG: Team India fails to bowl two overs in allotted time know slow over rate rule
Team India Slow Over IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप का नौवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए, लेकिन इस बीच भारतीय टीम से एक चूक हो गई। जिसके लिए उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं आखिर ये क्या माजरा है...

निर्धारित समय में पूरे नहीं किए 2 ओवर 

दरअसल, टीम इंडिया ने अपने निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं किए। उसने इस मैच में निर्धारित समय में दो ओवर कम डाले। इसके चलते उस पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगाया जा सकता है। ओवर-रेट से संबंधित आईसीसी ने नियम बना रखे हैं। ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों को उनकी टीम द्वारा आवंटित समय में प्रत्येक ओवर फेंकने में विफल रहने पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इस तरह टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर 2 ओवर कम फेंकने की वजह से 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है। ये भी पढ़ें: IND vs AFG: कैमरामैन ने 30 सेकंड तक दिखाईं दिल्ली की लड़कियां, खूबसूरती पर दिल हार बैठे फैंस, Video Viral

बांग्लादेश पर लग चुका है जुर्माना

बता दें कि इससे पहले विश्व कप में अपने मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए बांग्लादेश पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया की चूक भारी पड़ सकती है। बहरहाल, दिल्ली के स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जादू चला। उन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या ने दो, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट निकाला। ये भी पढ़ें: Watch Video: ‘हो…हो…’, भारत-अफगानिस्तान मैच के बीच कोहली ने डांस से लूटी महफिल, फैंस ने दिया गजब का रिएक्शन


Topics:

---विज्ञापन---