---विज्ञापन---

IND A vs PAK A: ‘किस्मत हो तो ऐसी’, सैम अयूब को मिला जीवनदान, निराशा में बदल गई टीम इंडिया की खुशी, देखें Video

IND A vs PAK A: भारत ए और पाकिस्तान ए टीम के बीच ‘एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023’ का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। कोलंबों में चल रहे इस खिताब मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने शानदार शुरुआत की और 10 ओवर में बिना विकेट खोए 69 रन […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2023 12:28
Share :
IND A vs PAK A Sam Ayyub

IND A vs PAK A: भारत ए और पाकिस्तान ए टीम के बीच ‘एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023’ का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। कोलंबों में चल रहे इस खिताब मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने शानदार शुरुआत की और 10 ओवर में बिना विकेट खोए 69 रन बना लिए। हालांकि पावरप्ले में टीम इंडिया को पाकिस्तानी ओपनर सैम अयूब के रूप में पहला विकेट मिल गया, होता अगर तेज गेंदबाज आरएस हंगरगेकर एक गलती नहीं करते।

सैम अयूब को मिला जीवनदान

दरअसल, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर मौका बनाया था। हंगरगेकर ने गुड लेंथ बॉल डाली, जो अयूब के बल्ले से लगकर हवा में गई और कीपर ने कैच लपक लिया, टीम इंडिया खुशी मनाने वाली ही थी कि अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया। इस तरह अयूब को किस्मत अच्छी निकली और वह 16 रन के निजी स्कोर पर आउट होने से बच गए।

---विज्ञापन---

दोनों ओपनर ने लगाए अर्धशतक

जब अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया तो गेंदबाज के चेहरे पर निराशा दिखी। कप्तान यश ढुल का चेहरा बता रहा था कि ये गलती हो गई। इसके बाद पाकिस्तानी ओपनर ने चौके-छक्कों की बारिश की और 15 ओवर तक बिना कोई विकेट खोए 113 रन बना लिए हैं। सैम अयूब 52 जबकि शाहिबजादा फरहान 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत ए (प्लेइंग इलेवन): साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यू), मानव सुथार, हर्षित राणा, आरएस हंगरगेकर, युवराजसिंह डोडिया

पाकिस्तान ए (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 23, 2023 03:32 PM
संबंधित खबरें