---विज्ञापन---

शादी और ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी से पहले फिर लीक हुई इमाम उल हक की प्राइवेट चैट, महिला के साथ ‘गुटरगूं’ करते आए नजर

इमाम एक बार फिर से फंसते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका प्राइवेट चैट वायरल हो रहा है। जहां वह एक महिला से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 21, 2023 10:41
Share :
Imam Ul Haq Pakistan Private Chats
इमाम-उल-हक।

नई दिल्ली. पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक की 25 नवंबर को शादी होने वाली है। इससे पहले एक बार फिर से वह पुराने विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिर से उनका प्राइवेट चैट लीक हो रहा है। वायरल हो रहे चैट में वह किसी महिला से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले साल 2019 में भी उनका प्राइवेट चैट लीक हो गया था। जिसके बाद उनकी जमकर किरकिरी हुई थी।

इमाम का शनिवार को होगा निकाह:

27 वर्षीय बल्लेबाज का आगामी शनिवार को निकाह होने वाला है। इसके एक दिन बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी। हालांकि, उससे पहले एक बार फिर वह विवादों में घिर गए हैं। अब देखना यह है कि भविष्य में उनके करियर पर इसका कितना प्रभाव पड़ता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- हारिस रऊफ को मिली वॉर्निंग, पाक क्रिकेट में मचा नया बवाल, मुख्य चयनकर्ता की नहीं मानी बात तो पत्ता कटना तय

वर्ल्ड कप 2023 में खामोश था इमाम का बल्ला:

ग्रीन टीम को वर्ल्ड कप 2023 में इमाम उल हक से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर कुछ खास नहीं उतर पाए थे। ग्रीन टीम के लिए उन्होंने टूर्नामेंट में कुल छह मुकाबले खेले। इस बीच छह पारियों में केवल 162 रन ही बना सके, जो उनकी मौजूदा छवि से न्याय नहीं करती है।

वर्ल्ड कप 2023 में विपक्षी टीमों के खिलाफ इमाम का प्रदर्शन:

15 रन – बनाम नीदरलैंड
12 रन – बनाम श्रीलंका
36 रन – बनाम भारत
70 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया
17 रन – बनाम अफगानिस्तान
12 रन – बनाम दक्षिण अफ्रीका

इमाम उल हक का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बात करें इमाम के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ग्रीन टीम के लिए अबतक कुल 96 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 115 पारियों में 4633 रन निकले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 12 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 21, 2023 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें