ICC Men's T20 World Cup 2022 Points Table: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में क्वालिफायर राउंड खत्म हो चुका है और सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो गए हैं। सुपर 12 राउंड में हर रोज कई मुकाबलें हो रहे हैं। जिससे प्वाइंट्स टेबल भी निरंतर बदल रही है। इस राउंड में टीमों को दो ग्रूप में बांटा गया है और हर ग्रूप में 6-6 टीमें मौजूद हैं।
आईसीसी टी20 विश्वकप का आयोजन 13 नवंबर तक चलेगा। 9 और 10 नवंबर को सेमीफाइनल की जंग होगी, लेकिन इनमे कौन सी चार टीमें (Semi Final) खेलेंगी इसका फैसला सुपर 12 की अंक तालिका करेगी।
अभी पढ़ें – AUS vs SL: ऑस्ट्रेलियाकोबड़ाझटका, अहममुकाबलेसेबाहरहुआस्टारगेंदबाज
सुपर 12 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा। इससे पहले हर मैच के बाद अंक तालिका में होने वाला बदलाव हर टीम के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि दोनों ग्रूप की टॉप दो टीमें ही इसके लिए क्वालिफई कर पााएंगी। इस सिलेक्शन में नेट रनरेट भी मुख्य भूमिका निभाएगी क्योंकि कई बार टीमों के प्वाइंट्स एक जैसे होते हैं लेकिन फिर भी नेट रनरेट कम ज्यादा होने के कारण टीमों की पोजिशन भी बदलती ही रहती है।
Group 1 : ग्रुप1 की 6 टीमें
अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका
Group 2 : ग्रुप2 की 6 टीमें
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे, नीदरलैंड
ICC T20 World Cup 2022 Points Table: अंक तालिकाग्रूप 1 प्वाइंट्स टेबल
1. न्यूजीलैंड - 2 अंक
2. श्रीलंका - 2 अंक
3. इंग्लैंड - 2 अंक
4. अफगानिस्तान - 0 अंक
5. आयरलैंड- 0 अंक
6. ऑस्ट्रेलिया - 0 अंक
अभीपढ़ें– AUS vs ENG: वनडेसीरीजकेलिएइंग्लैंडटीमकाऐलान, इसदिग्गजकीहुईवापसी, बड़ाप्लेयरगायबग्रूप 2 प्वाइंट्स टेबल
1. बांग्लादेश - 2 अंक
2. भारत - 2 अंक
3. साउथ अफ्रीका - 1 अंक
4. जिंबाब्वे - 1 अंक
5. पाकिस्तान - 0 अंक
6. नीदरलैंड - 0 अंक
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें