---विज्ञापन---

ODI World Cup: विश्वकप के लिए गौतम गंभीर ने चुना भारतीय टीम का स्क्वॉड, नंबर 4 के धाकड़ बल्लेबाज को किया बाहर

ODI World Cup 2023 Team India Squad: अक्टूबर नवंबर 2023 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार को किया जाएगा। इसमें किन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा इसे लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल नंबर 4 के बल्लेबाज […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 5, 2023 12:27
Share :
ODI World Cup 2023 Shreyas Iyer

ODI World Cup 2023 Team India Squad: अक्टूबर नवंबर 2023 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार को किया जाएगा। इसमें किन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा इसे लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल नंबर 4 के बल्लेबाज को लेकर है। इसमें सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर रेस में शामिल है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और चैंपियन बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन किया है।

महान क्रिकेटर द्वारा घोषित की गई टीम में कुछ खिलाड़ियों का चयन आश्चर्यजनक है। भारत ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन किया था। संजू सैमसन नामित यात्रा रिजर्व हैं। हालांकि, 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए सभी टीमें केवल 15 खिलाड़ियों वाली टीम की घोषणा कर सकेंगी।

श्रेयस अय्यर का नहीं किया चयन

गौरतलब है कि गंभीर की विश्व कप टीम में ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिली है। तमिलनाडु के क्रिकेटर को एशिया कप टीम के लिए नहीं चुना गया है। छह टीमों के टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम में से, गंभीर ने अपनी अनुमानित विश्व कप लाइन-अप में श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा और शार्दुल ठाकुर को नहीं चुना।

इन प्रमुख खिलाड़ियों का किया चयन

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के अनुसार, टीम भारत में विभिन्न स्थानों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में चार तेज गेंदबाजों को अपने फ्रंटलाइन सीमर के रूप में पेश करेगी। जबकि बल्लेबाजी विभाग में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुबमन गिल और सूर्यकुमार यादव टीम में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं।

इशान और केएल राहुल को चुना विकेटकीपिंग विकल्प

गंभीर ने निचले क्रम में बल्लेबाजी को गहराई प्रदान करने के लिए सुंदर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को चुना, जबकि हार्दिक पंड्या प्रमुख तेज गेंदबाज-ऑलराउंडर के रुप में शामिल है। गंभीर ने इशान किशन और केएल राहुल को दो विकेटकीपिंग विकल्पों के रूप में चुना है।

गौतम गंभीर की भारत वनडे विश्व कप टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा , मोहम्मद शमी

First published on: Sep 05, 2023 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें