Hardik Pandya IPL Ban Speculations: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़कर मुंबई इंडियंस में घर वापसी की। इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल मची। किसी ने हार्दिक को पैस के पीछे भागने पर घेरा। किसी ने उनकी अपनी पुरानी टीम में वापसी पर खुशी जाहिर की। अब एक ऐसा नियम सामने आया है जिसको लेकर हार्दिक पांड्या बुरी तरह फंस सकते हैं। सिर्फ फंसना ही नहीं बल्कि उनके ऊपर एक साल का आईपीएल से बैन भी लग सकता है। अभी तक फैंस ने यह सवाल उठाए थे। लेकिन अब फ्रेंचाइजी केकेआर के पूर्व डायरेक्टर ने भी इस पर आवाज उठाई है।
13 साल पहले बैन हुए थे रवींद्र जडेजा
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्य ने एक यूट्यूब चैनल पर इसको लेकर बयान दिया। उन्होंने हार्दिक पांड्या के इस मूव को नियम के तहत गलत ठहराया और पहले भी आईपीएल में हो चुके इस विवाद को उठाया।13 साल पहले रवींद्र जडेजा को पूरे एक सीजन के लिए बैन कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें:- भारत के बाद पाकिस्तान को मिला नया कोच, इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर को मिली खास जिम्मेदारी
क्योंकि साल 2010 में वह आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। उन्होंने ट्रेडिंग की प्रक्रिया के दौरान मुंबई इंडियंस से बातचीत शुरू कर दी थी। पर राजस्थान ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाते हुए रिटेन किया था। जबकि जडेजा ने आगे बढ़ने की इच्छा जताई थी। इसके बाद आईपीएल की तत्कालीन मैनेजमेंट कमेटी ने जडेजा के खिलाफ एक्शन लिया और उनके ऊपर एक साल का बैन लगा दिया था।
यह भी पढ़ें:- ‘वर्ल्ड कप जीतने की बात मत करो,’ द्रविड़ के दोबारा कोच बनने पर दो गुट में बंटे फैंस; गौतम गंभीर ने भी दिया रिएक्शन
क्यों फंस सकते हैं पांड्या?
ऐसा ही अब हार्दिक पांड्या के केस में हुआ है। हार्दिक पांड्या का नाम गुजरात टाइटंस की रिटेंशन लिस्ट में था लेकिन कुछ ही घंटों के अंदर वह मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए। इस पर जॉय ने कहा कि,'मुझे नहीं लगता कि ये टूर्नामेंट के लिए बहुत अच्छा विचार है। क्योंकि 2010 में भी कुछ ऐसा हुआ था और रवींद्र जडेजा के ऊपर बैन लगा था। अगर आप इस ट्रेंड को आगे बढ़ाएंगे तो आगे के लिए ये अच्छा नहीं होगा। आपने 2010 में इसे रोका था और अब इसे बढ़ावा दिया है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि किसी बड़े खिलाड़ी के लिए यह चलन शुरू करना सही विचार है।'